शख्स के प्राइवेट पार्ट में फंसी 16 इंच की लौकी, फट गईं नसें, अल्ट्रासाउंड की रिपोर्ट देख उड़ गए डॉक्टरों के होश

 
शख्स के प्राइवेट पार्ट में फंसी 16 इंच की लौकी
WhatsApp Group Join Now

मध्य प्रदेश के छतरपुर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक शख्स के प्राइवेट पार्ट में 16 इंच की लौकी घुस गई। इस अजीबो-गरीब मामले के बारे में जान डॉक्टरों के भी होश उड़ गए।

अल्ट्रासाउंड देख डॉक्टर चौंक गए
छतरपुर जिला अस्पताल में कुछ दिन पहले 60 साल का एक शख्स पेट में तेज दर्द की शिकायत लेकर आया। दर्द की वजह से वह कराह रहा था। इसके बाद डॉक्टरों ने उसका अल्ट्रासाउंड कराया, जिसकी रिपोर्ट देख डॉक्टर भी हक्के-बक्के रह गए।

प्राइवेट पार्ट में घुसी लौकी
अल्ट्रासाउंड में मालूम चला कि मरीज के प्राइवेट पार्ट के अंदर पूरी लौकी घुसी हुई है। इससे शख्स की अंदर तक की नसें फट गई हैं। मरीज की हालत देख आनन-फानन में उसका ऑपरेशन किया। दो घंटे तक चली सर्जरी के बाद डॉक्टरों ने मरीज के अंदर से लौकी निकाली।

ऑपरेशन से बची शख्स की जान
डॉक्टरों ने बताया कि ऑपरेशन के बाद मरीज खतरे से बाहर है। उसकी हालत में सुधार आया है। बताया जा रहा है कि मरीज के शरीर से जो लौकी निकली वो पूरे 16 इंच की थीं।

कैसे घुसी लौकी? मरीज बताने को तैयार नहीं
इस मामले ने हर किसी को हैरान कर दिया है। सवाल यही उठ रहा है कि आखिर शख्स के प्राइवेट पार्ट में 16 इंच की लौकी घुसी कैसे? डॉक्टर ने कहा कि हमने मरीज से जानना चाहा कि लौकी कैसे उसके प्राइवेट पार्ट में फंसी?

इस बारे में उसने कुछ नहीं बताया। उनके मुताबिक ऐसा लग रहा है कि शख्स युवक मानसिक रोगी है, क्योंकि इस तरह की हरकत मानसिक रूप से ग्रसित लोग ही करते हैं। फिर भी इस मामले की जांच कर रहे हैं।