Famous IAS Officers Marriage 2022: Tina Dabi समेत 10 फेमस आईएएस अफसर, जिन्‍हें मिला अपना मन चाहा लाइफ पार्टनर, जानिए किन आईएएस अफसरों की शादियां बनी चर्चा का विषय

साल 2022 में आईएएस अधिकारियों की सबसे चर्चित शादियों में से एक थी टीना डाबी की शादी।
 
AA
WhatsApp Group Join Now

Famous IAS Officers Marriage 2022: साल 2022 में शादी करने वाले आईएएस अधिकारियों की सूची में यूपीएससी 2015 की टॉपर जोड़ी आईएएस टीना डाबी, अतहर आमिर खान, गौरव बुडानिया व सृष्टि जयंत देशमुख भी शामिल हैं।

Flashback 2022 : Tina Dabi-Athar Aamir Khan समेत वो 10 फेमस आईएएस अफसर, जिन्‍हें मिला Life Partner

साल 2022 में आईएएस अधिकारियों की सबसे चर्चित शादियों में से एक थी टीना डाबी की शादी। यूपीएसपी 2015 की टॉपर IAS Tina Dabi ने अतहर आमिर खान से तलाक के बाद राजस्‍थान कैडर के आईएएस अधिकारी डॉ प्रदीप गवांडे के साथ 22 अप्रैल 2022 को जयपुर में शादी कर ली। टीना डाबी की यह दूसरी और प्रदीप गवांडे की पहली शादी थी।

Flashback 2022 : Tina Dabi-Athar Aamir Khan समेत वो 10 फेमस आईएएस अफसर, जिन्‍हें मिला Life Partner

प्रदीप गवांडे मूलरूप से महाराष्‍ट्र के रहने वाले हैं। राजस्‍थान कैडर में 2013 बैच के आईएएस हैं। टीना डाबी का जन्‍म 9 नवंबर 1993 है जबकि प्रदीप गवांडे 9 दिसम्‍बर 1980 को जन्‍मे। टीना डाबी से शादी के चलते IAS Pradeep Gawande Google Search 2022 में आईएएस अधिकारियों में टॉप पर रहे। टीना डाबी इस वक्‍त जैसलमेर जिला कलेक्‍टर हैं। 

Flashback 2022 : Tina Dabi-Athar Aamir Khan समेत वो 10 फेमस आईएएस अफसर, जिन्‍हें मिला Life Partner

यूपीएससी 2015 के सेकंड टॉपर और सबसे अधिक स्‍मार्ट आईएएस अधिकारियों में से एक अतहर आमिर खान भी इस साल विवाह बंधन में बंध गए। IAS Atahar Aamir Khan का निकाह डॉ. महरीन काजी के साथ हुआ। अतहर व महरीन ने एक अक्‍टूबर को जम्‍मू कश्‍मीर में शादी रचाई। बीते दिनों दोनों हनीमून पर विदेश में घूमते नजर आए थे। 

Flashback 2022 : Tina Dabi-Athar Aamir Khan समेत वो 10 फेमस आईएएस अफसर, जिन्‍हें मिला Life Partner

टीना डाबी से तलाक के बाद अतहर आमिर खान राजस्‍थान कैडर छोड़कर अपने होम कैडर जम्‍मू कश्‍मीर चले गए थे। वर्तमान अतहर आमिर खान श्रीनगर म्युनिसिपल कॉरपोरेशन के कमिश्नर हैं। अतहर आमिर की दूसरी पत्‍नी महरीन काजी भी कश्‍मीर से हैं। वर्तमान में नई दिल्ली के राजीव गांधी कैंसर संस्थान और अनुसंधान केंद्र में कार्यरत हैं।

Flashback 2022 : Tina Dabi-Athar Aamir Khan समेत वो 10 फेमस आईएएस अफसर, जिन्‍हें मिला Life Partner

भारत की सबसे खूबसूरत आईएएस अधिकारियों में से एक सृष्टि जयंत देशमुख ने 24 अप्रैल 2022 को साथी आईएएस अधिकारी नागार्जुन बी गौड़ा के साथ शादी थी। दोनों की यह लव मैरिज है। आईएएस ट्रेनिंग के दौरान प्‍यार हो गया था। भोपाल के कस्‍तूबा नगर में 28 मार्च को जन्‍मी IAS Srishti Jayant Deshmukh ने यूपीएससी 2018 में 5वीं रैंक हासिल की थी।

Flashback 2022 : Tina Dabi-Athar Aamir Khan समेत वो 10 फेमस आईएएस अफसर, जिन्‍हें मिला Life Partner

आईएएस सृष्टि जयंत देशमुख के पति नागार्जुन बी गौड़ा कर्नाटक के रहने वाले हैं। यूपीएससी की सिवि‍ल सेवा परीक्षा पास करने के बाद नागार्जुन बी गौड़ा को मणिपुर कैडर मिला था, मगर सृष्टि जयंत देशमुख से शादी करने के आधार ने बदला कैडर मध्‍य प्रदेश आ गए।  IAS Nagarjuna Gowda का जन्‍म 9 मई 1992 को हुआ था। 

Flashback 2022 : Tina Dabi-Athar Aamir Khan समेत वो 10 फेमस आईएएस अफसर, जिन्‍हें मिला Life Partner

यूपीएससी 2020 में 13वीं रैंक हासिल करने वाले राजस्‍थान कैडर के आईएएस गौरव बुडानिया ने 4 नवंबर 2022 को सीकर के गांव कोलिडा की अनुप्रिया ढाका से शादी की। अनुप्रिया सीकर के गांव बिरानिया के सरकारी स्‍कूल में टीचर हैं। 8 सितम्‍बर 1995 को जन्‍मे IAS Gaurav Budania भीलवाड़ा में अंडर ट्रेनी असिस्‍टेंट कलेक्‍टर हैं। 

Flashback 2022 : Tina Dabi-Athar Aamir Khan समेत वो 10 फेमस आईएएस अफसर, जिन्‍हें मिला Life Partner

अनुप्रिया सीकर के गांव बिरानिया के सरकारी स्‍कूल में टीचर हैं। 8 सितम्‍बर 1995 को जन्‍मे IAS Gaurav Budania भीलवाड़ा में अंडर ट्रेनी असिस्‍टेंट कलेक्‍टर हैं। 

मध्‍य प्रदेश कैडर में 2009 बैच की आईएएस अधिकारी शैलबाला मार्टिन को 56 साल की उम्र में 2022 में दूल्‍हा मिला। मार्टिन ने 57 वर्षीय पत्रकार डॉ. राकेश पाठक से  शादी की। IAS Shailbala Martin की पहली और पाठक की दूसरी शादी। पाठक की पत्‍नी का सात साल पहले निधन हो गया था। इनके दो बेटियां हैं। मार्टिन व पाठक टीवी डिबेट में एक दूसरे को दिल दे बैठे थे।  

Flashback 2022 : Tina Dabi-Athar Aamir Khan समेत वो 10 फेमस आईएएस अफसर, जिन्‍हें मिला Life Partner

स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त सचिव और केरल चिकित्सा सेवा निगम के प्रबंध निदेशक आईएएस डॉ श्रीराम वेंकटरमन और अलप्पुझा जिला कलेक्टर आईएएस डॉ रेणु राज ने 28 अप्रेल 2022 को एक सादे समारोह में शादी कर ली। शादी में करीबी रिश्तेदार और दोस्त ही शामिल हुए।  IAS Sriram Venkitaraman की यह पहली शादी है जबकि IAS Renu Raj की दूसरी शादी है। रेनू राज 2014 व श्रीराम वेंकटरमन साल 2012 में आईएएस बने थे।

मीडिया की खबरों में दावा किया जा रहा है कि आईएएस अक्षत जैन की शादी भी इसी साल हुई है। अक्षत जैन CBI के एडिशनल डायरेक्टर डीसी जैन के बेटे हैं। इनकी शादी निकिता से हुई है। शादी समारोह दिल्ली के छावला में बीएसएफ कैंप में आयोजित हुआ।