Chopal Tv, Chandigarh
इनेलो के ऐलनाबाद से विधायक अभय सिंह चौटाला के इस्तीफे को विधानसभा स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता ने अमान्य करार दिया है। उन्होंने कहा कि किसी तरह का कारण बता कर इस्तीफा देना मान्य नहीं है, बल्कि इस्तीफा सिर्फ दो लाइनों का ही होता है।
इनेलो विधायक अभय सिंह चौटाला ने अपना इस्तीफा स्पीकर को भेजा था। अभय चौटाला ने 26 जनवरी तक किसानों की मांग पूरी ना होने पर 27 जनवरी को इस्तीफा स्वीकार करने के लिए लिखा था। अभय चौटाला ने अपना इस्तीफा किसानों के समर्थन में भेजा है।
विधानसभा स्पीकर ने बताया कि अभय चौटाला को खुद विधानसभा स्पीकर से मिलकर इस्तीफा सौंपना होगा। वहीं विधानसभा नियम के मुताबिक सिर्फ दो लाइनों का ही इस्तीफा स्वीकार्य होता है। उन्होंने कहा कि अभय चौटाला का इस्तीफा अभी तक विधानसभा सचिवालय नहीं पहुंचा है वो सिर्फ राजनीति कर रहे हैं।
आपको बता दें कि 11 जनवरी को ऐलनाबाद से विधायक अभय सिंह चौटाला ने अपना इस्तीफा लिखकर विधानसभा स्पीकर को ईमेल के जरिये भेजने की बात कही थी। उन्होंने अपने इस्तीफे में किसानों के समर्थन देने और कृषि बिलों को 26 जनवरी तक वापस लेने की शर्त लगाई थी।