Team India: WTC के फाइनल में पहुंचा भारत, अचानक हुआ ये चमत्कार

टीम इंडिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है।
 
Team India
WhatsApp Group Join Now

Team India: टीम इंडिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है। क्राइस्टचर्च में खेले गए पहले टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को 2 विकेट से हरा दिया। जिससे भारत अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल में पहुंच गया है।

भारत फिलहाल अहमदाबाद में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथा और आखिरी टेस्ट मैच खेल रहा है, लेकिन अब इस मैच का नतीजा जो भी हो, भारतीय टीम पहले ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल में पहुंच चुकी है।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) की अंक तालिका पर नजर डालें तो ऑस्ट्रेलिया के फिलहाल 148 अंक हैं और उसका जीत प्रतिशत 68.52 है। भारत फिलहाल पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर चल रहा है। भारत के 123 अंक हैं और उसका जीत प्रतिशत 60.29 है।

तीसरे नंबर पर श्रीलंका की टीम है जिसके 64 अंक हैं और उसका जीत प्रतिशत 48.48 है। क्राइस्टचर्च में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला टेस्ट मैच हारने के बाद श्रीलंका का जीत प्रतिशत घटकर 48.48 रह गया है।

अचानक यह चमत्कार इस तरह हुआ

श्रीलंका को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल में जगह बनाने के लिए दो मैचों की टेस्ट सीरीज में न्यूजीलैंड को 2-0 से हराने की जरूरत थी। लेकिन क्राइस्टचर्च में पहला टेस्ट हार गया और भारत विश्व कप हार गया। टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल का टिकट मिल गया है।

क्राइस्टचर्च में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला टेस्ट मैच हारने के बाद श्रीलंका विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल में पहुंचने की दौड़ से बाहर हो गया है। 7 जून 2023 से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच लंदन के ओवल मैदान में खेला जाएगा।

टूटा सपना

क्राइस्टचर्च में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में श्रीलंकाई टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 355 रन बनाए, जिसके जवाब में कीवी टीम ने पहली पारी में 373 रन बनाकर 18 रन की बढ़त ले ली।

श्रीलंका ने इसके बाद अपनी दूसरी पारी में 302 रन बनाए और न्यूजीलैंड को जीत के लिए 285 रनों का लक्ष्य दिया। जवाब में न्यूजीलैंड की टीम ने टेस्ट मैच के पांचवें और आखिरी दिन 8 विकेट के नुकसान पर 285 रन बनाकर मैच जीत लिया।