R Ashwin Retirement: रविचंद्रन अश्विन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को कहा अलविदा, आंखों में आए आंसू
2010 में हुआ था डेब्यू
2010 में शुरू हुए करियर में अश्विन ने कई उतार-चढ़ाव देखे। अश्विन ने टीम के साथ 2011 विश्व कप और 2013 चैंपियंस ट्रॉफी जीती। इसके अलावा अश्विन 2 बार विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल खेलने वाली भारतीय टीम का भी हिस्सा रहे। आर अश्विन टेस्ट क्रिकेट में सबसे प्रभावी खिलाड़ियों में से एक थे। उन्होंने केवल गेंद से ही नहीं, बल्कि बल्ले से भी भारत को कईं मैच जिताए।
अगर उनके आंकड़ों पर थोड़ा गौर किया जाए तो वे भारतीय परिस्थितियों में एक महान खिलाड़ी थे। घरेलू मैदान पर उन्होंने 65 मैचों में 21 की औसत और 46 की स्ट्राइक रेट से 383 विकेट चटकाए। वेस्टइंडीज और श्रीलंका में भी उन्हें बड़ी सफलता मिली, जहां उन्होंने क्रमशः 32 और 38 विकेट चटकाए। अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया में खेले 11 मैचों में 40 विकेट अपने नाम किए।
सीरीज के बीच में ही लिया संन्यास
End of an Era! 💔
— OneCricket (@OneCricketApp) December 18, 2024
Ashwin waves goodbye to Indian cricket 🥹#AUSvIND #Ashwin pic.twitter.com/ex3vG2j5yh
भारत की टीम इस समय 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया में है। इस सीरीज के 3 मैच खेले जा चुके है। जिसमें दोनों टीमों ने 1-1 मैच जीता है और 1 मैच ड्रा रहा है। अश्विन ने सीरीज का तीसरा टेस्ट ड्रा होने के बाद बीच सीरीज में ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया।
अश्विन ने खुद ही इसकी घोषणा की और प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा कि यह भारत के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर के रूप में मेरा आखिरी दिन होगा। हालांकि मैं अभी क्लब क्रिकेट खेलूंगा। मुझे अपने इस सफर में बहुत मज़ा आया। मुझे बीसीसीआई, टीम के साथी, परिवार, ऑस्ट्रेलिया टीम जैसे कई लोगों को धन्यवाद देना है।