RCB New Captain: विराट कोहली नहीं! ये धांसू खिलाड़ी होगा आईपीएल 2025 में RCB का कप्तान, 21 मार्च से शुरू होगा आईपीएल का 18वां सीजन

कई रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा था कि इस बार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की कप्तानी विराट कोहली करने वाले हैं। लेकिन ऐसा नहीं है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आज एक इवेंट के दौरान अपने नए कप्तान की घोषणा की।
इस खिलाड़ी को मिली RCB की कमान
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल 2025 के लिए विराट कोहली नहीं, बल्कि रजत पाटीदार को टीम का नया कप्तान बनाया है। आरसीबी ने 'एक्स' पर ट्वीट करते हुए लिखा कि कई महान खिलाड़ियों ने आरसीबी को शानदार कप्तानी की विरासत दी है।
अब समय आ गया है कि यह फोकस्ड, निडर और कड़ा प्रतियोगी हमें जीत की ओर ले जाए। दबाव में भी शांत रहना और चुनौतियों का सामना करने की उनकी क्षमता, जैसा कि उन्होंने हमें पहले दिखाया है, आरसीबी के लिए गेम-चेंजर साबित होंगी।
देवियों और सज्जनों, शांत और संयमित रजत पाटीदार के लिए तालियां बजाएं। आरसीबी ने कहा कि रजत पाटीदार का नाम इतिहास में दर्ज हो गया है। अब एक नए अध्याय की शुरुआत है।
गौरतलब है कि आईपीएल में अभी तक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम एक बार भी ट्रॉफी नहीं जीत पाई है। हालांकि वे 3 बार फाइनल में जगह बनाने में कामयाब जरूर रहे हैं।
अब केवल 2 टीमें ऐसी है, जिन्होंने अभी तक अपने कप्तान के नाम ऐलान नहीं किया है। इनमें एक टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और दूसरी टीम दिल्ली कैपिटल्स (DC) है।