पहली बार खो-खो में भारत बना वर्ल्ड चैंपियन, जीता खिताब

 
भारत बना चेपिंयन
WhatsApp Group Join Now
India World Champion: खो खो में भारतीय महिला  टीम ने आज भारत का नाम ऊंचा कर दिया है. भारत ने नेपाल को 78-40 से हराकर पहली बार विश्व चैंपियन का खिताब अपने नाम कर लिया है। फाइनल मैच में भी नेपाल को पूरी तरह से डोमिनेट करके रखा और खिताब भारत का झंडा गर्व के साथ ऊंचा कर दिया।

नेपाल टीम की कप्तान ने टॉस जीतकर पहले डिफेंड करने का फैसला किया, लेकिन दांव उल्टा पड़ गया और पहले टर्न में भारत के खिलाड़ियों ने नेपाल से 34 अंक प्राप्त कर लिए। वहीं, नेपाल के अटैकर एक भी ड्रीम रन से प्वाइंट्स हासिल नहीं किए। जिसके कारण भारत ने एक दमदार फाइनल मैच में जीत हासिल कर ली