पहली बार खो-खो में भारत बना वर्ल्ड चैंपियन, जीता खिताब
Jan 19, 2025, 20:32 IST

WhatsApp Group
Join Now
India World Champion: खो खो में भारतीय महिला टीम ने आज भारत का नाम ऊंचा कर दिया है. भारत ने नेपाल को 78-40 से हराकर पहली बार विश्व चैंपियन का खिताब अपने नाम कर लिया है। फाइनल मैच में भी नेपाल को पूरी तरह से डोमिनेट करके रखा और खिताब भारत का झंडा गर्व के साथ ऊंचा कर दिया।
INDIA WOMEN TEAM SCRIPTS HISTORY 🇮🇳🤩
— The Khel India (@TheKhelIndia) January 19, 2025
India defeats Nepal 78-40 to win First Ever Kho Kho World Cup Trophy 🏆🥇
OUR GIRLS HAS MADE US PROUD 🙌pic.twitter.com/bK9cqKy7PY
नेपाल टीम की कप्तान ने टॉस जीतकर पहले डिफेंड करने का फैसला किया, लेकिन दांव उल्टा पड़ गया और पहले टर्न में भारत के खिलाड़ियों ने नेपाल से 34 अंक प्राप्त कर लिए। वहीं, नेपाल के अटैकर एक भी ड्रीम रन से प्वाइंट्स हासिल नहीं किए। जिसके कारण भारत ने एक दमदार फाइनल मैच में जीत हासिल कर ली