IND vs AUS : वनडे में भारत की सबसे बड़ी हार, ऑस्ट्रेलिया ने 11 ओवर में जीता मैच, मार्श और हेड ने भारतीय गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाई

 
fdg
WhatsApp Group Join Now

IND vs AUS ऑस्ट्रेलिया टीम ने भारत के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में 5 विकेट से हार के बाद दूसरे वनडे में 10 विकेट से जीत दर्ज की। विशाखापत्तनम में खेले गए सीरीज के दूसरे मैच में भारतीय टीम की पारी महज 117 रनों पर सिमट गई। जिसमें मिचेल स्टार्क ने 5 विकेट झटके। इसके बाद ट्रेविस हेड और मिचेल मार्श की जोड़ी ने इस लक्ष्य को महज 11 ओवर में हासिल कर टीम को जीत दिला दी।

118 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम के सलामी बल्लेबाजों ने पहले ही ओवर से ही आक्रामक शुरुआत कर दी थी। इसके बाद भारतीय गेंदबाजों के लिए उन्हें रोकना पूरी तरह नामुमकिन लग रहा था। ट्रेविस हेड ने जहां 30 गेंदों में 51 रनों की शानदार पारी खेली, वहीं मिचेल मार्श ने बल्ले से 36 गेंदों में 66 रनों की पारी खेली। दोनों ने सिर्फ 9 ओवर में टीम का स्कोर 100 रन तक पहुंचाया था।

इससे पहले मैच में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जिसे मिचेल स्टार्क ने पूरी तरह सही साबित किया। टीम इंडिया को पारी के पहले ही ओवर में शुभमन गिल के रूप में झटका लगा, जो बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए।

भारतीय टीम के 4 बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल सके

इस मैच में अगर भारतीय टीम के प्रदर्शन को देखा जाए तो यह काफी खराब रहा। जिसमें टीम के 4 खिलाड़ी खाता भी नहीं खोल सके, इसके अलावा सिर्फ 4 बल्लेबाज ही दहाई का आंकड़ा छू सके। भारतीय टीम के लिए विराट कोहली सबसे ज्यादा 31 रन की पारी खेल सके।

कंगारू टीम की ओर से गेंदबाजी में मिचेल स्टार्क ने 8 ओवर में 53 रन बनाकर आधी भारतीय टीम को पवेलियन भेजने का काम किया। इसके अलावा सीन एबॉट ने 3 विकेट लिए जबकि नाथन एलिस ने 2 विकेट लिए। अब दोनों टीमों के बीच सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला 22 मार्च को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा।