IND vs AUS: कप्तान रोहित शर्मा ने किया कमाल, इंटरनेशनल क्रिकेट में ये बड़ा कारनामा कर बने सातवें बल्लेबाज

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। बता दें भारत के लिए यह मैच बेहद महत्वपूर्ण है। इस मैच को जीतकर टीम इंडिया टेस्ट सीरीज अपने नाम करना चाहेगी और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाना चाहेगी।
वहीं इसी बीच मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने एक अहम आंकड़ा छुआ है। उन्होंने इस मुकाबले के तीसरे दिन अपनी पारी का 22वां रन पूरा करते ही इंटरनेशनल क्रिकेट में 17 हजार रन पूरे कर लिए हैं। ऐसा करने वाले वह भारत के 7वें बल्लेबाज बन गए हैं।
बता दें रोहित शर्मा से पहले भारत के लिए इन बल्लेबाजों ने 17000 रन बनाए हैं।
सचिन तेंदुलकर
पूर्व कप्तान विराट कोहली
हेड कोच राहुल द्रविड़
बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली
पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज MS धोनी ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 17000 से ज्यादा रन बनाए हैं।
रोहित शर्मा
इंटरनेशनल क्रिकेट में 17000+ रन बनाने वाले सक्रिय खिलाड़ी
विराट कोहली - 25047
जो रूट - 18048
डेविड वार्नर - 17059
रोहित शर्मा - 17011
तेज टेस्ट रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज भी बने
रोहित शर्मा भारत में सबसे तेज 2000 टेस्ट रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज भी बने हैं। उन्होंने 36 पारियों में 2000 टेस्ट रन का आंकड़ा छुआ है। परन्तु इस पारी में वह अपना बड़ा स्कोर नहीं कर पाएं हैं। वह 58 गेंदों पर 35 रन बनाकर आउट हो चुकें हैं। साथ ही बता दें इस पारी में उन्होंने 3 चौके और 1 छक्का जड़ा है।