CPL 2023 : 35 गेंद पर 69 रन ... फिर ऐसा तूफान आया कि 6 गेंद में शतक, कई बड़े रिकॉर्ड्स भी किये चकनाचूर, जानें किस खिलाडी ने किया ये कारनामा

 कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) में शाई होप ने बल्ले से ऐसी 'तबाही' मचाई कि लोग दंग रह गए।
 
35 गेंद पर 69 रन ... फिर ऐसा तूफान आया कि 6 गेंद में शतक
WhatsApp Group Join Now

CPL 2023 : कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) में शाई होप ने बल्ले से ऐसी 'तबाही' मचाई कि लोग दंग रह गए। क्योंकि  होप ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए टूर्नामेंट के इतिहास का दूसरा सबसे तेज शतक ठोका।

 शाई होप ने अपनी तूफानी पारी के साथ ही कैरेबियन प्रीमियर लीग के कई बड़े रिकॉर्ड्स को भी चकनाचूर कर दिया। होप ने टूर्नामेंट के इतिहास का दूसरा सबसे तेज शतक जमाया।

 बता दें गुयाना एमेजॉन की तरफ से खेलते हुए होप ने बारबाडोस रॉयल्स के खिलाफ 41 गेंद में 101 रन की पारी खेली। होप एक समय 35 गेंद पर 69 रन बनाकर खेल रहे थे। 

फिर अगला ओवर कॉर्नवाल लेकर आए। इस ओवर में उन्होंने 4 छक्के और 2 चौके (4,6,6,6,4,6) लगाते हुए कल 32 रन बटोरे। यानी इन 6 गेंदों में शाई होप ने शतक पूरा कर लिया।