Champion Trophy Semi-Final: भारत-आस्ट्रेलिया का सेमीफाइन आज, रोहित शर्मा ने दिए संकेत, ये होंगे प्लेइंग-11

इस मैच में जीतने वाली टीम टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बना लेगी और हारने वाले टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी। भारत की टीम इस मैच में ऑस्ट्रेलिया से वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में मिली हार का बदला लेने चाहेगी।
ये टीम होगी फाइनल
रोहित शर्मा ने कहा कि न्यूजीलैंड के खिलाफ वरूण चक्रवर्ती के शानदार प्रदर्शन के बाद यह विकल्प लुभावना लग रहा है. भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वरूण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल को उतारा था. चारों ने मिलकर 9 विकेट लिए और भारत ने 44 रन से जीत दर्ज की.
कप्तान रोहित शर्मा ने दिए बड़े संकेत
रोहित शर्मा ने सेमीफाइनल से पहले प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘हमें सोचना होगा. अगर हम चार स्पिनरों को लेकर उतरना भी चाहें तो चार स्पिनरों की जगह कैसे बनेगी. मैं ऐसा इसलिए कह रहा हूं, क्योंकि हम यहां के हालात से वाकिफ हैं और हमें पता है कि क्या काम करेगा और क्या नहीं. इस पर विचार करेंगे कि सही कॉम्बिनेशन क्या होगा, लेकिन यह काफी लुभावना विकल्प है. #ChampionTrhophy
भारत की संभावित प्लेइंग-11
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, वरुण चक्रवर्ती/अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी और कुलदीप यादव
ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग-11
जैक फ्रेजर-मैकगर्क, ट्रैविस हेड, स्टीव स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), एलेक्स कैरी, ग्लेन मैक्सवेल, सीन एबॉट, नाथन एलिस, एडम जैम्पा और स्पेंसर जॉनसन