Loksabha Election Result: लोकसभा चुनाव में विजेता उम्मीदवारों की लिस्ट, जानें कौन कहां से जीता? -

देशभर में 542 लोकसभा सीटों पर वोटों की गिनती जारी है। रुझानों में एनडीए 300 और INDIA गठबंधन 225 सीटों पर आगे चल रही है। यूपी में समाजवादी पार्टी को 36 , बीजेपी 34 और कांग्रेस 7 सीटों पर आगे चल रही है।

 
लोकसभा चुनाव में कहां से कौन जीता?
WhatsApp Group Join Now

देशभर में 542 लोकसभा सीटों पर वोटों की गिनती जारी है। रुझानों में एनडीए 300 और INDIA गठबंधन 225 सीटों पर आगे चल रही है। यूपी में समाजवादी पार्टी को 36 , बीजेपी 34 और कांग्रेस 7 सीटों पर आगे चल रही है। आइए देखते हैं देशभर में विजेता उम्मीदवारों की पूरी लिस्ट।

महाराष्ट्र में भी इंडिया गठबंधन आगे है. INDIA 28 और NDA 18 सीटों पर आगे चल रहे हैं. चुनाव आयोग के ताजा डेटा के मुताबिक- चुनाव आयोग के मुताबिक- सभी 543 सीटों के रुझान आ चुके हैं. भारतीय जनता पार्टी 1 सीट जीत चुकी है और 237 सीटों पर आगे चल रही है.  कांग्रेस 99 सीटों पर आगे कर रही है. समाजवादी पार्टी 36 सीटों पर आगे चल रही है. टीएमसी 30 सीटों पर आगे चल रही है.

डीएमके 21 सीटों पर आगे चल रही है. तेलूगु देशम पार्टी 16 सीटों पर आगे चल रही है. जनता दल यूनाइटेड 15 सीटों पर आगे चल रही है. राजद 3 सीटों पर आगे चल रही है. शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट 11 सीटों पर आगे, शिवसेना शिंदे गुट 5 सीटों पर आगे, एनसीपी शरद पवार 8 सीटों पर आगे और सीपीएम  4 सीटों पर आगे चल रही है. 

जानें कौन कहां से जीत रहा-

कर्नाटक के मैसूर सीट से भाजपा के यदुवीर कृष्णदत्त चामराजा वाडियार की जीत.
-राजस्थान के झालावाड़ बारां से भाजपा के दुष्यंत सिंह की जीत हुई है.
-कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ से भाजपा प्रत्याशी कैप्टन ब्रिजेश चौटा की जीत हुई है.
-कर्नाटक के गुलबर्ग से कांग्रेस के राधाकृष्ण की जीत हुई.
-असम के लखीमपुर से भाजपा के प्रधान बरुआ की जीत.
-हरियाणा के सिरसा से कांग्रेस प्रत्याशी सेलजा की जीत
-राजस्था के सिकर से सीपीएम कैंडिडेट अमराराम की जीत.
-राजस्थान के पाली से भाजपा कैंडिडेट पीपी चौधरी की जीत.
-मध्य प्रदेश के होशंगाबाद से भाजपा प्रत्याशी दर्शन सिंह चौधरी की जीत.
-मध्य प्रदेश के मंडला से भाजपा प्रत्याशी फगन सिंग कुलास्ते की जीत.
-असम के डिब्रूगढ़ से भाजपा प्रत्याशी सर्बानंद सोनोवाल की जीत.
-मध्य प्रदेश के देवास से भाजपा प्रत्याशी महेंद्र सिंह सोलंकी की जीत.
-राजस्थान के गंगानगर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप इंदोरा की जीत.
-गुजरात के अहमदाबाद ईस्ट से भाजपा प्रत्याशी हशमुखी भाई पटेल की जीत
-हिमाचल के कांगड़ा से भाजपा प्रत्याशी राजीव की जीत.
-उत्तराखंड के अल्मोड़ा से भाजपा उम्मीदवार अजय तामता की जीत