जेजेपी के संगठन में विस्तार, एससी सेल में 48 पदाधिकारी बनाए

 
जेजेपी के संगठन में विस्तार, एससी सेल में 48 पदाधिकारी बनाए
WhatsApp Group Join Now

जननायक जनता पार्टी ने अपने संगठन में विस्तार करते हुए अनुसूचित जाति (एससी) प्रकोष्ठ में कई महत्वपूर्ण नियुक्तियां की है। जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला, उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, जेजेपी प्रदेशाध्यक्ष सरदार निशान सिंह

एससी सेल के प्रदेशाध्यक्ष अशोक शेरवाल व अन्य वरिष्ठ नेताओं ने विचार-विमर्श के बाद 48 पदाधिकारियों की नियुक्तियों की सूची जारी की। पार्टी द्वारा एससी सेल में रोहतक निवासी राजेंद्र कुमार को प्रदेश उपाध्यक्ष और हिसार निवासी जगदीश को प्रदेश महासचिव बनाया है।

एससी प्रकोष्ठ में प्रदेश सचिव के पद पर पंचकुला निवासी सुरेंद्र सिंह, अंबाला निवासी समनजीत सिंह, यमुनानगर निवासी जगमाल, यशपाल लुवाना, कुरुक्षेत्र निवासी अमरनाथ, कैथल निवासी अमित कुमार, करनाल निवासी बलवान सिंह, सतनाम सिंह, रामकंवर, पानीपत निवासी सुरेंद्र कुमार,

सोनीपत निवासी सुशील कुमार, दिलबाग, सरोज समारी, जींद निवासी सतीश कुमार, सुभाष चंद व रोहतक निवासी जगदीश किराड़ को नियुक्त किया है। इसी तरह झज्जर निवासी हुकुमचंद, फरीदाबाद निवासी अनिल कुमार वाल्मिकी, अनिल कुमार कोहली, पलवल निवासी अशोक कुमार, नूंह निवासी फूलचंद,

गुरुग्राम निवासी हरकेश, रेवाड़ी निवासी बलवंत सिंह, महेंद्रगढ़ निवासी पप्पू प्रेमी, दादरी निवासी विष्णु, भिवानी निवासी आनंद निगाना, हिसार निवासी कृष्ण दहिया, फतेहाबाद निवासी शमशेर सिंह और सिरसा निवासी जग्गा सिंह रघुवाना भी एससी सेल में प्रदेश सचिव होंगे।

वहीं एससी सेल में प्रदेश सहसचिव पर यमुनानगर निवासी प्रदीप कुमार, कुरुक्षेत्र निवासी सतीश कुमार, कैथल निवासी सतबीर कौर, करनाल निवासी बुधराम, पानीपत निवासी चंद्रभान राठी, सोनीपत निवासी कृष्ण कुमार, जींद निवासी विक्रम सिंह, रोहतक निवासी हवा सिंह नंबरदार,

झज्जर निवासी मुंशी राम और फरीदाबाद निवासी संजय सिंह को नियुक्त किया है। इनके अलावा पलवल निवासी मनोज भिडुकी, गुरुग्राम निवासी राजेंद्र नंबरदार, महेंद्रगढ़ निवासी कर्मबीर सरपंच, भिवानी निवासी प्रकाश पंवार, हिसार निवासी पीडी तंवर, सुरेश कुमार व सिरसा निवासी करतार सिंह को भी एससी सेल में प्रदेश सहसचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई है।