Congress Candidates List: कांग्रेस ने उम्मीदवारों की लिस्ट की जारी, फटाफट देखें पूरी लिस्ट

 
कांग्रेस ने उम्मीदवारों की लिस्ट की जारी, फटाफट देखें पूरी लिस्ट
WhatsApp Group Join Now
Congress Candidates List: कांग्रेस ने उम्मीदवारों की लिस्ट की जारी, फटाफट देखें पूरी लिस्ट

कांग्रेस ने सोमवार को जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए 6 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है। आइए जानते हैं कि किस विधानसभा सीट से कौन से उम्मीदवार का नाम घोषित किया है। 


दरअसल, कांग्रेस ने सेंट्रल शाल्टेंग से तारिक हमीद कर्रा, रियासी से मुमताज खान, माता वैष्णो देवी से भूपेंदर जामवाल, राजौरी से इफ्तकार अहमद, थन्नामंडी से शब्बीर अहमद खान और सुरनकोट से मोहम्मद शाहनवाज चौधरी को उम्मीदवार बनाया है।


नई सूची में निर्वाचन क्षेत्रों के लिए घोषित उम्मीदवार तीन चरण के विधानसभा चुनावों के दूसरे चरण में मतदान करेंगे। पिछले हफ्ते, सबसे पुरानी पार्टी ने विधानसभा चुनावों के लिए 9 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची की घोषणा की, जिसमें दोरू से गुलाम अहमद मीर और बनिहाल से पूर्व जेकेपीसीसी प्रमुख विकार रसूल वानी को मैदान में उतारा है।  अब तक पार्टी 15 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है। 


बता दें कि जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव तीन चरणों में होंगे। यहां 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को वोटिंग होगी। वहीं वोटों की गिनती 4 अक्टूबर को होगी।