भारत में युवक ने की आत्महत्या, पाकिस्तान में मिली लाश, जानिए क्या है पूरा मामला

 भारत में युवक ने की आत्महत्या, पाकिस्तान में मिली लाश, जानिए क्या है पूरा मामला
 
 भारत में युवक ने की आत्महत्या, पाकिस्तान में मिली लाश, जानिए क्या है पूरा मामला
WhatsApp Group Join Now
जम्मू जिले के अखनूर इलाके में एक युवक ने कथित दौर पर चिनाब नदी में कूदकर आत्महत्या कर ली। अब युवक का शव पाकिस्तान में बरामद किया गया है। जिसके बाद मृतक के परिजनों ने  प्रधानमंत्री से मदद की गुहार लगाई है। साथ ही शव वापस लाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से हस्तक्षेप की मांग की है। 

जानकारी के मुताबिक अखनूर सेक्टर के एक सीमावर्ती गांव में रहने वाला हर्ष नागोत्रा 11 जून को लापता हो गया था और उसकी मोटरसाइकिल नदी के किनारे से बरामद की गई थी।  एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक 12 जुलाई को नागोत्रा के परिवार ने गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी। जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की।

प्राथमिक जांच में एक चौकानें वाला खुलासा हुआ। बताया जा रहा है कि युवक एक आनलाइन गेम खेलता था। उसने इस गेम में लगभग 10 हजार रुपये गंवा दिए थे। जिसके चलते उसने नदी में कूदकर आत्महत्या कर ली। वहीं इस मामले में मृतक के पिता सुभाष ने कहा कि ‘पोस्टमार्टम’ विभाग में तैनात होने का दावा करने वाले पाकिस्तानी अधिकारी की ओर से आए ‘व्हाट्सऐप’ संदेश से उन्हें सूचना दी गई कि शव 13 जून को पंजाब प्रांत के सियालकोट में एक नहर से बरामद किया गया था। 

पाकिस्तानी अधिकारी ने मृतक के पिता को शव दफना दिए जाने की सूचना दी। उन्होंने परिवार को ‘व्हाट्सऐप’ के माध्यम से नागोत्रा का पहचान पत्र भी भेजा, जिससे यह पुष्टि होती है कि शव उनके लापता बेटे का था।  ऐसे में अब परिजनों ने पीएम से मदद की गुहार लगाई है।