Weather Updates: राजस्थान में भीषण गर्मी से मिलेगी राहत, IMD ने जारी किया आंधी और बारिश का अलर्ट

Rajasthan Weather Updates: राजस्थान में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है। प्रदेश के कई हिस्सो में इन दिनों लू और गर्म हवाओं के साथ झुलसा देने वाली गर्मी पड़ रही है। जिसके वजह के लोगों का बुरा हाल है। इसी बीच मौसम विभाग ने ताजा अपडेट दिया है। मौसम विभाग के मुताबिक राजस्थान में मौसम बदलने के आसार है।
जिसके बाद यहां के लोगों को भीषण गर्मी से कुछ हद तक राहत मिल सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से 10 मई से ही उदयपुर, कोटा, जोधपुर संभाग में कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ आंधी बारिश की गतिविधियां होने की संभावना है। इसके प्रभाव से 11 मई से तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने और हीट वेव से राहत मिलने के आसार है।
इस दौरान राज्य में कहीं-कहीं आंधी के साथ हल्की बारिश 12 मई तक जारी रहने की संभावना है। इस दौरान तापमान में भी गिरावट आएगी। वहीं आज के मौसम की बात करें तो जोधपुर, बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं तीव्र हीटवेव की संभावना है। इसके अलावा राज्य में आगामी दो-तीन दिन अधिकांश स्थानों पर मौसम शुष्क रहने।
अधिकतम तापमान में 2-3 सेल्सियस और बढ़ोतरी होने की संभावना है। बता दें कि राजस्थान में इन दिनों गर्मी का कहर जारी है। बुधवार को अधिकांश जिलों में दिन का पारा 44 डिग्री के पार दर्ज किया गया है। वहीं बाड़मेर में इस सीजन का सबसे गर्म दिन 46 डिग्री पारा दर्ज किया गया।