Weather Update: यूपी में हीटस्ट्रोक का बढ़ा खतरा, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
UP Weather Update: देश के कई राज्यों में मई महीना शुरू होते ही गर्मी ने अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है। यूपी में भी इन दिनों गर्मी से लोगों का बुरा हाल है। लेकिन फिलहाल यूपीवासियों को गर्मी से राहत मिलने के कोई आसार नहीं है। मौसम विभाग ने यूपी के मौसम को लेकर ताजा अपडेट दिया है।
मौसम विभाग की मानें तो यूपी में अगले तीन दिन तक तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक जाने का पूर्वानुमान जताया है। आने वाले तीन से चार दिन उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए बेहद गर्म रहने वाले है। वहीं बढ़ती गर्मी के साथ ही यूपी के अस्पतालों में हीट स्ट्रोक, लू लगने के मामले भी लगातार बढ़ रहे हैं। ऐसे में लखनऊ मौसम केंद्र की ओर से अगले 5 दिन तक लोगों को बेहद सावधान रहने के लिए अलर्ट जारी किया गया है।
लखनऊ मौसम केंद्र की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक लखनऊ का अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहेगा। वहीं बाराबंकी, हरदोई, कानपुर शहर, कानपुर देहात, लखीमपुर खीरी, गोरखपुर और वाराणसी समेतबलिया चुर्क, बहराइच और प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस से लेकर 24 डिग्री सेल्सियस के बीच ही रहेगा जबकि अन्य जिलों का अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस से लेकर 39 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है।