मौसम अलर्ट : पाकिस्तान की तरफ से आ रहे WD के तगड़े बादल, आज रात राजस्थान, पंजाब व हरियाणा में आंधी के साथ बारिश के आसार

उत्तर भारत को कल शाम बाद से एक नया WD प्रभावित करने में लगा है
 
trshgfnr
WhatsApp Group Join Now

मौसम अलर्ट :  उत्तर भारत को कल शाम बाद से एक नया WD प्रभावित करने में लगा है। जिसके कारण आज दिन में उत्तर-पूर्वी राजस्थान व दक्षिण-पश्चिमी हरियाणा में आंधी के साथ हल्की बारिश की गतिविधियां देखी गई।

ताज़ा WD के प्रभाव से बेहद सक्रिय बादल इस समय पाकिस्तान के पंजाब राज्य पर बने हुए हैं, जो उत्तर-पश्चिम दिशा से दक्षिण-पूर्वी दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।

ताज़ा सक्रिय बादलो का गुच्छा बीकानेर जिले पर बना हुआ है। साथ ही नए बादल हनुमानगढ़, चूरू, झुंझुनूं, अलवर, भरतपुर, बुलंदशहर व संभल जिले पर भी मौजूद हैं।

आज रात को राजस्थान के श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर, चूरू, नागोर, सीकर, झुंझुनूं, जयपुर व अलवर जिले में कही हल्की कही आँधी आएगी। आँधी के साथ बिखरी हुई हल्की बारिश/बूंदाबांदी की गतिविधियां देखी जाएगी। साथ ही कुछ जगह तेज़ हवाओँ के साथ तेज़ बारीश व ओले भी गिरेंगे।

पंजाब के पठानकोट, गुरुदासपुर, अमृतसर, तरनतारन, फिरोजपुर, फरीदकोट, मोगा, फाजिल्का, मुक्तसर जिले में भी देर रात के समय आँधी आएगी। कुछ जगह आँधी के बाद हल्की बारिश की गतिविधियां भी होगी।

हरियाणा के सिरसा, फतेहाबाद, जींद, हिसार, भिवानी, दादरी, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, मेवात जिले में भी आज रात के समय कही हल्की कही तेज़ रेतीली आँधी आएगी। आंधी के बाद कुछ जगह गरज़ के साथ हल्की बारिश की भी उम्मीद है।

यूपी में बने कमजोर बादलों के चलते बुलंदशहर, संभल, बंदायू जिले में हल्की बारिश की गतिविधियां होगी

अगर बादलों में सक्रियता बरकरार रही तो पंजाब के मध्यि भागों, अंदरूनी हरियाणा व दिल्ली औऱ साथ लगते पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी हल्की बारिश और आँधी आने की गुंजाइश बनी रहेगी।

बाकी इलाकों में फिलहाल बरसात की उम्मीद है।

WD का प्रभाव कल भी मैदानी भागों में देखा जाएगा। कल भी पंजाब, हरियाणा, उत्तर व पूर्वी राजस्थान, दिल्ली व पश्चिमी उत्तर प्रदेश में गरज़ व आँधी के साथ हल्की बारिश की गतिविधियां होने की संभावना है।

परसो से मॉसम साफ हो जाएगा। कही बरसात की संभावना नही है। परसो के बाद से मैदानी इलाकों में तापमान दोबारा से बढ़ना चालू करेगा।