Viral News: दो सहेलियों ने आपस में कर ली शादी, ससुराल में हुआ ऐसा स्वागत और फिर मच गया बवाल

 
दो सहेलियों ने आपस में कर ली शादी, ससुराल में हुआ ऐसा स्वागत और फिर मच गया बवाल
WhatsApp Group Join Now

Viral News: राजस्थान के झालावाड़ से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां भवानीमंडी नगर में रहने वाली एक युवती ने अपनी दोस्त से शादी कर ली। अदालत परिसर में जाकर सोमवार को दोनों ने वकील से शादी का सहमति पत्र भी तैयार करवाया और एक दूसरे से को माला पहनाकर साथ रहने का फैसला किया। लेकिन शादी की रात ही उन दोनों के साथ कुछ ऐसा हुआ जिसकी उन्होनें कल्पना भी नहीं की थी। 


जानें क्या है पूरा मामला? 
जानकारी के अनुसार ये मामला भवानीमंडी का है। यहां के पॉवर हाउस क्षेत्र में रहने वाली 19 वर्षीय सोनम माली और भैसोदामंडी निवासी 22 साल की रीना व्यास ने आपस में शादी कर ली। 

4 साल पहले हुई दोस्ती 
दोनों युवतियां मजदूरी करती है। इसी दौरान दोनों की मुलाकात हुई। पिछले 4 साल से दोनों अच्छे दोस्त थे। लेकिन ये दोस्ती धीरे- धीरे प्यार में बदल गई। दोनों छुप- छुपकर मिलने लगे और फोन पर भी एक दूसरे से अपनी सारी बातें शेयर करते थे। 

मां और भाई से हुई झगड़ा 
जब प्यार परवान चढ़ा तो दोनों ने साथ रहने का फैसला किया। रीना ने अपनी मां को ये बात बताई। मगर उसका भाई और मां इसके खिलाफ हो गए। उन्होनें शादी से साफ इन्कार कर दिया। इस पर रीना का उसके भाई और मां से झगड़ा भी हुआ। 

घर वालों की सहमति के बाद सोनम की दुल्हन बनी रीना 
इसके बाद रीना को घर से बाहर निकाल दिया गया। दूल्हा बनी युवती सोनम ने बताया कि रीना उसके पास आई और घर में जो कुछ हुआ था उसे बताया। इसके बाद वह रीना को लेकर अपने घर पहुंची। यहां अपने माता- पिता को पूरी बात बताई। सोनम के माता पिता उन दोनों की शादी के लिए मान गए।

अपने घर वालों की सहमति मिलने के बाद सोनम ने बीते सोमवार को रीना के साथ अदालत में जाकर शादी कर ली। सोनम दूल्हा और रीना दुल्हन बनी। 
ससुराल वालों ने किया बहु का स्वागत 
सोनम की मां गणेशी बाई ने रीना का स्वागत अपनी बहू की तरह किया। उन्होंने सारे रीति-रिवाज उसका घर में प्रवेश करवाया। लेकिन मामला उस वक्त बिगड़ गया जब दुल्हन बनी रीना के मामा को ये बात पता लगी। 

दुल्हन का मामा ले गया साथ 
उनको ये नागवार गुजरा और वह सोमवार रात को ही सोनम के घर पहुंच गए। यहां से रीना को मारपीट कर अपने साथ ले गए। ऐसे में दूल्हा बनी सोनम अकेली रह गई । हालांकि अब इस मामले में आगे क्या  होता है यह देखने वाली बात होगी।