Lawrence Bishnoi Video: कुख्यात अपराधी लॉरेंस बिश्नोई का कोर्ट ले जाते वक्त वीडियो हुई वायरल, पंजाब पुलिस दे रही है पीठ थपथपा के शाबाशी

 
Lawrence Bishnoi Video: कुख्यात अपराधी लॉरेंस बिश्नोई का कोर्ट ले जाते वक्त वीडियो हुई वायरल, पंजाब पुलिस दे रही है पीठ थपथपा के शाबाशी
WhatsApp Group Join Now

मशहूर पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की निर्मम हत्या के आरोपी लॉरेन्स बिश्नोई जेल में बंद है. आज उनकी कोर्ट में पेशी थी, जिसके लिए पंजाब मोगा कोर्ट में पुलिस ने उसे पेश किया. इसी सिलसिले में बिश्नोई को कोर्ट ले जाते वक्त एक वीडियो वायरल हो रहा. इस वीडियो में पुलिस आरोपी बिश्नोई की पीठ थपथपा के शाबाशी देती दिखाई दे रही है. पुलिस मोगा कोर्ट ले जा रही है पर उनका ये रवैया किसी को रास नही आया.

लॉरेंस बिश्नोई की पेशी बंबीहा गैंग के हरजीत सिंह पैंटा मर्डर केस में हुई. पुलिस ने कोर्ट में लॉरेंस बिश्नोई की गिरफ्तारी, पूछताछ और ट्रांजिट रिमांड की मांग रखी. कोर्ट ने उसे 21 अक्टूबर तक पुलिस रिमांड पर भेजने की इजाज़त दे दी.

मोगा पुलिस ने कोर्ट में ये दलील दी है कि 2 अप्रैल 2022 को हरप्रीत सिंह पेंटा की हत्या कर दी गई थी, जिसका मामला बाघापुराना पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया था. इस मामले में नांगलोई की रूपांजलि का नाम भी सामने आया था जिसने फेसबुक पर पोस्ट डाल कर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के बहुत से अपराध की जिम्मेदारी भी ली थी. गिरफ्तारी के बाद पूछताछ के दौरान रूपांजलि ने खुलासा किया था कि वह फेसबुक के जरिए अनमोल बिश्नोई के संपर्क में आई थी और उसके निर्देश पर 'गोल्डी बराड़' नाम से बिश्नोई का पेज बनाया था.

पंजाब पुलिस ने सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में मानसा की एक अदालत में आरोप पत्र दायर किया और लॉरेंस बिश्नोई को इस अपराध का मास्टरमाइंड नामित किया है. युवा अकाली दल के नेता विक्की मिड्दुखेड़ा की हत्या के प्रतिशोध में 30 मई को हुए अपराध में 1,850 पन्नों की चार्जशीट में 36 शूटरों, सूत्रधारों, मास्टरमाइंडों और अन्य लोगों के नाम हैं. आरोप पत्र में बिश्नोई और जग्गू भगवानपुरिया के अलावा मनमोहन मोहना, दीपक टीनू, संदीप केकड़ा, अंकित सिरसा, प्रियव्रत फौजी, सचिन भिवानी, केशव, कशिश, मनप्रीत मनु और जगरूप रूपा के नाम शामिल हैं. कनाडा के बिश्नोई गैंग के सदस्य गोल्डी बराड़ का नाम चार्जशीट में है. उसने पहले ही हत्या की जिम्मेदारी ले ली थी.