हरियाणा में सब्जियों के बढ़ते दामों ने बिगाड़ा रसोई का बजट, जानिए रेट

Chopal Tv, Gurugram हरियाणा में लगातार बढ़ते सब्जी के दामों ने खाने का स्वाद खराब कर दिया है। फूल गोभी व मटर के बाद हरी मिर्च का रेट भी लगातार तीखा होता जा रहा है, हरी मिर्च का भाव 200 रूपये प्रति किलोग्राम के पार चला गया है। जबकि शहरी...
 
WhatsApp Group Join Now
हरियाणा में सब्जियों के बढ़ते दामों ने बिगाड़ा रसोई का बजट, जानिए रेट

Chopal Tv, Gurugram

हरियाणा में लगातार बढ़ते सब्जी के दामों ने खाने का स्वाद खराब कर दिया है। फूल गोभी व मटर के बाद हरी मिर्च का रेट भी लगातार तीखा होता जा रहा है, हरी मिर्च का भाव 200 रूपये प्रति किलोग्राम के पार चला गया है। जबकि शहरी क्षेत्र मिर्च 250 रुपये प्रति किलोग्राम के हिसाब से बिक रही है।

हरियाणा में सब्जियों के बढ़ते दामों ने बिगाड़ा रसोई का बजट, जानिए रेट

आलू, गोभी, प्याज से लेकर हर प्रकार की सब्जियों के भाव बढ़ गए हैं। लोगों को सबसे अधिक परेशानी टमाटर के भाव से है। सब्जियों के थोक विक्रेताओं का कहना है कि आने वाले दिनों में सब्जियों की कीमत में और इजाफा होगा। जैसे-जैसे आवक कम होगी वैसे-वैसे भाव पर भी असर पड़ेगा।

हरियाणा में सब्जियों के बढ़ते दामों ने बिगाड़ा रसोई का बजट, जानिए रेट

आमतौर पर सर्दियों में सब्जियां सस्ती हो जाती थीं मगर इस साल ऐसा नहीं हुआ। जो आलू पिछले साल इन दिनों में 15-20 रुपये किलो बिक रहा था अब वह भी 50 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव मिल रहा है।

हरियाणा में सब्जियों के बढ़ते दामों ने बिगाड़ा रसोई का बजट, जानिए रेट

टमाटर की बात करें तो इसके नखरे ही अलग हैं। आम लोगों ने तो टमाटर से दूरियां बनाई हुई है। अगर आप मंडी का रुख करने वाले है तो जाने से पहले एक बार सब्जियों के रेट को जान लिजिए शायद आपका इरादा बदल जाए।

सब्जी-कीमत (किलो)

भिंडी, 40, 40-45

आलू, 30-40, 45-50

टमाटर, 60-65, 60-80

कच्चा केला, 30, 40

करेला, 30, 35-40

बैंगन, 40, 40-50

फूल गोभी, 40 , 60-80

पत्ता गोभी, 40-50, 70-80

घीया- 20, 30-40

अरबी- 20, 25-30

शिमला मिर्च, 60, 60-70

परवल, 50, 60

अदरक,150, 160

प्याज, 30, 40-50