Urvashi Rautela Photos: उर्वशी रौतेला ने प्लेन में दिए किलर पोज, यूजर्स बोले- फट रहा है कपड़ा

 
Urvashi Rautela Photos: उर्वशी रौतेला ने प्लेन में दिए किलर पोज, यूजर्स बोले- फट रहा है कपड़ा
WhatsApp Group Join Now

उर्वशी रौतेला बॉलीवुड की सबसे स्टाइलिश एक्ट्रेस में गिनी जाती हैं. वे बॉलीवुड की उन एक्ट्रेसेस में से एक हैं, जिन्होंने मॉडलिंग के बाद फिल्मों में कदम रखा और कम समय में काफी पॉपुलैरिटी हासिल की.


उर्वशी इन दिनों अपनी फिल्म द लीजेंड को लेकर काफी सुर्खियों में हैं. एक्ट्रेस अपने इंस्टाग्राम पर भी फिल्म को लेकर कई तस्वीरें और वीडियो पोस्ट करती रहती हैं. हाल ही में उन्होंने कुछ और फोटोज पोस्ट किए जिनमें वो काफी ग्लैमरस लग रही हैं.


Urvashi Rautela Photos: उर्वशी रौतेला ने प्लेन में दिए किलर पोज, यूजर्स बोले- फट रहा है कपड़ा


जीन्स में भी कोई कितना ग्लैमरस लग सकता है अगर देखना हो तो उर्वशी की इन फोटो को देख लें. रिप्पड जीन्स लाइट ग्लिटरिंग पिंक टॉप में उर्वशी बेहद खूबसूरत और स्टाइलिश लग रही हैं. उनके बाल खुले हैं, आंखों पर शेड्स हैं, और चेहरे पर ग्लॉसी मेकअप किया हुआ है.


Urvashi Rautela Photos: उर्वशी रौतेला ने प्लेन में दिए किलर पोज, यूजर्स बोले- फट रहा है कपड़ा


वैसे तो उर्वशी रौतेला इस रिप्पड जीन्स में भी कातिलाना लग रही हैं और फैन्स उनकी जमकर तारीफ भी कर रहे हैं. लेकिन वहीं कुछ यूजर्स हैं जिनको उर्वशी के रिप्पड जीन्स का फैशन रास नहीं आ रहा है. एक यूजर ने कमेंट किया- नीचे से कपड़ा फट रहा है.

उर्वशी ने प्लेन के बिजनेस क्लास में बैठे इन तस्वीरों को क्लिक करवाया है. उर्वशी ने एक रील वीडियो भी शेयर किया जिसमें वो अपनी पैन इंडिया फिल्म द लीजेंड के गाने पर डांस करती दिख रही हैं. इस वीडियो को पोस्ट कर उर्वशी ने लिखा- पोपोपो हुक स्टेप डांस चैलेंज. बता दें पोपोपो उनकी साउथ फिल्म का एक गाना है.


उर्वशी रौतेला ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर उन फोटोज को शेयर कर जानकारी दी है को वो यूएई, मलेशिया, सिंगापुर जैसी जगहों पर इस फिल्म के प्रमोशन के लिए पहुंच रही हैं. 'द लीजेंड' उर्वशी की पहली तमिल फिल्म है जिसमें उनके साथ एक्टर अरुल सरवनन और विजय कुमार जैसे कलाकार नजर आएंगे.