UPSC Success Story: खूबसूरती में बॉलीवुड हसीनाओं को टक्कर देती है ये IFS ऑफिसर, महज 23 साल में क्रैक किया UPSC

सबसे कठिन यूपीएससी परीक्षा में सफलता की कहानियां आपने सुनी होंगी। इस परीक्षा में सफलता पाना बेहद कठिन है। उम्मीदवार इसके लिए कोचिंग लेते है और लगतार प्रयास करते है।
 
खूबसूरती में बॉलीवुड हसीनाओं को टक्कर देती है ये IFS ऑफिसर, महज 23 साल में क्रैक किया UPSC
WhatsApp Group Join Now

UPSC Success Story: सबसे कठिन यूपीएससी परीक्षा में सफलता की कहानियां आपने सुनी होंगी। इस परीक्षा में सफलता पाना बेहद कठिन है। उम्मीदवार इसके लिए कोचिंग लेते है और लगतार प्रयास करते है। वहीं कुछ लोग बिना कोचिंग के ही पहले प्रयास में इस मुश्किल परीक्षा में सफल हो जाते  है। 

ये कोई फिल्मी एक्ट्रेस नहीं, बल्कि UPSC क्लियर करने वाली तमली साहा है,  जानें सक्सेस स्टोरी

ऐसी ही कहानी है 23 साल की तमाली साहा की। तमाली साहा ने अपने पहले ही प्रयास में देश की सबसे कॉम्पिटिटिव यूपीएससी परीक्षा में सफलता हासिल कर बड़ी उपलब्धि प्राप्त की है। तमाली ने इसके लिए कोई कोचिंग नहीं ली। वहीं खूबसूरती की बात करें तो 23 साल की ये ऑफिसर किसी मॉडल से कम नहीं है। 

IFS अधिकारी तमाली साहा की 10 खूबसूरत तस्वीरें

पश्चिम बंगाल के नॉर्थ 24 परगना की मूल निवासी, तमाली साहा ने कोलकाता यूनिवर्सिटी से जूलॉजी में ग्रेजुएशन की डिग्री के लिए कोलकाता जाने से पहले अपने होमटाउन में अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की थी। अपनी ग्रेजुएशन के दौरान ही तमाली ने यूपीएससी परीक्षा देने का मन बनाया। 

ये कोई एक्ट्रेस नहीं, IFS अफसर हैं, मात्र 23 साल की उम्र में पास की UPSC -  Upsc success story ifs tamali saha rank education photos instagram age  cadre became officer at

इसके बाद तमाली साह ने रात दिन मेहनत की और साल 2020 में अपना मुकाम हासिल किया। जब उन्होंने अपने पहले ही प्रयास में यूपीएससी भारतीय वन सेवा परीक्षा सफलतापूर्वक उत्तीर्ण कर ली। तो  उन्हें एक प्रतिष्ठित पद, भारतीय वन सेवा (IFS) अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया, और उनके होम स्टेट पश्चिम बंगाल में तैनात किया गया।