UPSC Success Story: मां की मौत के बाद टूट गई थी हिम्मत, पिता ने बढ़ाया हौसला और फिर बेटी बन गई IAS अफसर
![मां की मौत के बाद टूट गई थी हिम्मत, पिता ने बढ़ाया हौसला और फिर बेटी बन गई IAS अफसर](https://chopaltv.com/static/c1e/client/90348/uploaded/e73e1e6dd56a64fb26d5ebe8c6d4bccd.jpg?width=968&height=554&resizemode=4)
UPSC Success Story: देश की सबसे कठिन परीक्षा यूपीएससी में सफलता हासिल करना आसान नहीं होता। कई छात्र इस परीक्षा में बार-बार असफल होने से निराश हो जाते है और दोबारा इसके लिए प्रयास नहीं करते।
लेकिन आज हम आपको एक ऐसी IAS महिला अधिकारी के बारें में बताएंगे, जिन्होने कई मुश्किल परिस्थियों का सामना करते हुए इस कठिन परीक्षा को क्रैक कर इतिहास रच दिया।
यूपीएससी में हासिल किया 26वां रैंक
रूपल राणा ने यूपीएससी में ऑल इंडिया रैंक 26 हासिल की है। लेकिन उनके लिए ये सफर बिल्कुल भी आसान नहीं था। इस दौरान उनकी मां का निधन हो गया, जिससे वह बेहद टूट गई थी। तब उनके पिता ने उनका हौसला बढ़ाया।
पिता दिल्ली पुलिस में ASI
मूल रूप से रूपल राणा उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के बड़ौत की रहने वाली हैं। रूपल की प्राइमरी और सेकेंडरी एजुकेशन बागपत जिले से हुई। इसके बाद बारहवीं की पढ़ाई पलानी, राजस्थान से की। 12 वीं के बाद उन्होनें दिल्ली विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन किया। रूपल के पिता जसवीर राणा दिल्ली पुलिस में एएसआई है।
कॉलेज के दिनों में देखा IAS बनने का सपना
जब रूपल कालेज में थी, तभी उन्होनें तय कर लिया था कि वह यूपीएससी परीक्षा पास करके आईएएस अधिकारी बनेंगी। इसके बाद उन्होनें इसके लिए तैयारी शुरू कर दी। लेकिन पहले तीन प्रयास में वह इस परीक्षा को क्रैक नहीं कर पाई। लेकिन उन्होनें हार नहीं मानी। इस दौरान उनके पिता और मां ने उनका काफी हौसला बढ़ाया।
परीक्षा की तैयारी के दौरान मां की मौत
इसके बाद रूपल ने एक बार फिर यूपीएससी की परीक्षा दी। लेकिन मुख्य परीक्षा की तैयारी के दौरान रूपल की मां बीमार हो गईं, जिससे रूपल के लिए मुश्किल स्थिति पैदा हो गई। उन्होंने अपनी बीमार मां की देखभाल करते हुए मैंस परीक्षा की तैयारी जारी रखी और मुख्य परीक्षा पास कर ली। लेकिन रूपल की सफलता से महज ढाई महीने पहले ही बीमारी के कारण उनकी मां का निधन हो गया।
पिता ने बढ़ाया हौसला
इस गहरे दुख के बावजूद रूपल के पिता उनके साथ खड़े रहे। उन्होनें रूपल का पूरा साथ दिया और उन्हें याद दिलाया कि उनकी यह उपलब्धि उनकी दिवंगत मां को श्रद्धांजलि होगी। पिता की बातों से रूपल को मोटिवेशन मिला और उन्होनें अपनी कोशिशें जारी रखीं। इसके बाद वह यूपीएससी इंटरव्यू में सफल रही। जिसके परिणामस्वरूप यूपीएससी 2023 की परीक्षा में रूपल राणा को 26वीं रैंक हासिल हुई और वह IAS बनी।