UP Weather: यूपी में आंधी-बारिश से गिरा तापमान, इन जिलों में होगी झमाझम बारिश

UP Weather Update अपने सारे रिकॉर्ड तोड़ने वाली गर्मी के तीखे तेवर थोड़े नरम पड़ने लगे हैं। जेठ माह की तपिश वाले नौ दिनों का नौतपा दो जून (रविवार) को खत्म हो गया। प्रदेश के कई हिस्सों में लू के थपेड़े कम हुए हैं। लखनऊ समेत प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की बूंदाबांदी हुई। अगले दो दिन भी पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलों में बूंदाबांदी के आसार हैं।
लखनऊ समेत प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की बूंदाबांदी हुई। अगले दो दिन भी पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलों में बूंदाबांदी के आसार हैं।
मौसम विभाग ने अभी भी जलौन, झांसी, हमीरपुर, महोबा, ललितपुर व इसके आसपास ने लू की चेतावनी जारी की है।रविवार को सर्वाधिक तापमान झांसी में 45.2 डिग्री सेल्सियस रहा, जहां शनिवार को पारा 46 के पार था और उससे भी पहले 47 और 48 डिग्री तक।
बुंदेलखंड व कानपुर में छाए रहे बादल
बुंदेलखंड व कानपुर के आसपास जिलों में शनिवार देर शाम आंधी आने के बाद रविवार को धूप के बीच बादल छाए रहने से अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई। उधर, लखनऊ समेत कई जिलों में रविवार सुबह बूंदाबांदी हुई। बादल छाए रहे।
गोरखपुर में सुबह बूंदाबांदी से अधिकतम तापमान चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट के साथ 37.6 पर डिग्री पहुंच गया। आगरा में भी तेज हवा के साथ हल्की वर्षा हुई। बरेली में सुबह तेज हवा चली, पीलीभीत और शाहजहांपुर में भी कुछ देर आंधी आई।
दो दिन पहले तक 46 और 47 डिग्री पारे से तपने वाले वाराणसी में भी बूंदाबांदी हुई और दोपहर एक बजे तक हल्के बादल बने रहे। अधिकतम तापमान 40.6 डिग्री सेल्सियस पर आ गया। यही तापमान प्रयागराज में भी रहा।
प्रतापगढ़ में आंधी से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। शनिवार रात से लेकर रविवार भोर तक तेज हवा के साथ बरसात हुई।
हल्की बारिश से नियंत्रित रहेगा तापमान, मगर उमस करेगी परेशान
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के अनुसार तीन जून से पांच जून के बीच सोनभद्र, मीरजापुर, चंदौली, वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीरनगर, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर श्रवास्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, मेरठ संभल सहित प्रदेश के कुछ अन्य जिलों में गरज के वज्रपात, 30 से 40 किलोमीटर की गति से हवा चलने की संभावना जताई है।
वरिष्ठ मौसम विज्ञानी मो. दानिश के अनुसार लखनऊ के अलावा गोरखपुर के आसपास क्षेत्र और पश्चिम उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में दो से तीन दिन हल्की बारिश हो सकती है। इससे तापमान में बढ़ोतरी तो नहीं होगी, लेकिन उमस परेशान करेगी।