UP News: पत्नी से वेश्यावृत्ति कराना चाहता था पति, नहीं मानी तो कर दिया बुरा हाल, 2 साल पहले की थी लव मैरिज

जब युवती ने इसका विरोध किया तो युवक ने उसके साथ मारपीट की और उसे घर से निकाल दिया। अब इस मामले में पीड़िता ने पुलिस को शिकायत दी है। जिसके बाद पुलिस ने पति समेत ससुराल के कई लोगों पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानें क्या है पूरा मामला ?
मामला गोरखपुर के बांसगांव थाना क्षेत्र का है। यहां रहने वाली युवती ने पुलिस को बताया कि करीब 3 साल पहले गांव में दिल्ली से एक बारात आई थी। इस दौरान वह सुलेमान नगर निवासी रोहित से मिली। दोनों ने नंबर एक्सचेंज किए और बातचीत होने लगी। इसी बीच रोहित ने उसे शादी के लिए प्रपोज किया। इस पर युवती ने हां कर दी और दो साल पहले उन दोनों की धूमधाम से शादी हुई।
शादी के बाद धंधा करवाना चाहता था पति
शादी के बाद जब वह ससुराल पहुंची तो कुछ समय तक तो सब कुछ ठीक चलता रहा, लेकिन उसके बाद पति उससे वेश्यावृत्ति करवाने की बात करने लगा। जिसका युवती ने विरोध किया। महिला के मुताबिक उसके पति ने उससे कहा कि ‘मैं तुम्हें अपनी मां के काम में हाथ बंटाने के लिए ही यहां लाया था, मेरी मां भी यही काम करती हैं’ और तुम भी यही काम करोगी।
पत्नी और बेटी को घर से निकाला
इस बीच युवती प्रेगनेंट हो गयी। लेकिन ससुराल वालें उसे प्रताड़ित करने लगे। जिसके बाद वह अपने मायके आकर रहने लगी, यहां उसने बेटी को जन्म दिया। लेकिन जब वापस ससुराल लौटी तो दोबारा से पति उस पर धंधा करने का दबाव बनाने लगा। जब महिला इन्कार करने लगी तो उसने उसके साथ मारपीट की और घर से निकाल दिया।
जिसके बाद वह अपनी बच्ची को लेकर मायके आ गयी। यहां उसने परिजनों को पूरी बात बतायी और पुलिस को शिकायत दी। फिलहाल पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर पति रोहित, सास कविता, मौसेरी सास उमा, देवर और ननद के अलावा ससुर रामसकल के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।