UP News: बीडीओ ने डीएम को जूते से पीटा! मीटिंग में जमकर हुई गाली-गलौज, अब पुलिस कर रही तलाश

 
 UP News: बीडीओ ने डीएम को जूते से पीटा! मीटिंग में जमकर हुई गाली-गलौज, अब पुलिस कर रही तलाश
WhatsApp Group Join Now
उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में उस वक्त हड़कंप मच गया जब जिलाधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी और खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) अनिरुद्ध सिंह चौहान के बीच हाथापाई हो गई. 

बीडीओ अधिकारी पर जिलाधिकारी के साथ मारपीट का प्रयास और गाली-गलौज करने का भी आरोप लगाया गया है. शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे जिलाधिकारी कैंप कार्यालय में शासन की प्राथमिक योजनाओं को लेकर बैठक चल रही थी। 

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी प्रतिभा सिंह भी मौजूद रहीं। इसके अलावा जिले के तमाम अधिकारी भी मौजूद रहे.

इस दौरान जिलाधिकारी सभी अधिकारियों से क्षेत्र की समस्याओं और विकास कार्यों के बारे में जानकारी ले रहे थे. साथ ही कार्यों में सुधार या तेजी लाने को लेकर आवश्यक निर्देश भी दिये.

सभी अधिकारी एक-एक कर अपने क्षेत्र के विकास कार्यों की जानकारी दे रहे थे. इसी बीच खंड विकास अधिकारी अनिरुद्ध सिंह चौहान की भी बारी आ गई। बीडीओ अनिरुद्ध सिंह चौहान ने अपने विकास खंड में कराए गए कार्यों की जानकारी दी। 

एफआईआर में दर्ज बातों के अलावा यह भी कहा जा रहा है कि बैठक में जब डीएम ने पेपर वेट फेंका तो बीडीओ ने उन्हें लात भी मारी.

इस दौरान डीएम ने पूछा कि नगला कली उजरई रोड पर पानी भरने की समस्या खत्म क्यों नहीं हो रही है। इलाके के लोग इस बात से परेशान हैं कि वहां तालाब बनाने के लिए किस तरह की खुदाई की जा रही है. 

इस पर भड़कते हुए बीडीओ ने कहा, क्या मैं ही सारा काम करूंगा? और फिर उन्होंने अन्य सवालों का जवाब देने के बजाय डीएम को गालियां देना शुरू कर दिया. 

खंदौली के एडीओ पंचायत ने जिलाधिकारी से अभद्रता करने पर बीडीओ के खिलाफ रकाबगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।

डीएम ने शासन को घटना से अवगत कराते हुए कार्रवाई की मांग की। डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि एडीओ पंचायत की ओर से दी गई शिकायत के आधार पर बीडीओ के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है.

 बीडीओ की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं. डीएम के साथ उनके कैंप कार्यालय में बीडीओ द्वारा दुर्व्यवहार की घटना कुछ ही देर में पूरे जिले में फैल गयी.