Unique Story: 90 डॉलर में खरीदा था पुराना ट्रंक, एक्सपर्ट ने बताई कीमत तो खिसक गई पैरों तले जमीन
Unique Story: कुछ लोगों को पुरानी चीजों को सहेजकर रखने का शौक होता है और ये लोग पुरानी चीजों को किसी दूसरे से खरीदकर भी अपने पास सहेजकर रख लेते हैं। एक महिला ने पुरानी चीज को कबाड़ समझकर खरीदा था लेकिन इसकी वास्तविक कीमत जब महिला को पता चली तो वह दंग रह गई।
दरअसल एंटीक और पुरानी चीजों की शौकीन इस महिला ने एक दुकान से पुराना ट्रंक खरीदा। बाद में एक एक्सपर्ट से जब उस ट्रंक की डिटेल्स निकलवाई तो उसकी कीमत लाखों में निकली। महज कुछ हजारों में खरीदा गया ट्रंक काफी महंगा निकला।
Virginia Chamlee नाम की एक महिला को पुराने फर्नीचर का बेहद शौक है। ऐसे ही एक दिन उनके हाथ डिजाइनर ट्रंक लगा। उन्हें लगा कि ये असल कंपनी की नकल कर बनाया गया है। 38 साल की लेखिका ने इस ट्रंक को 90 डॉलर यानि 7400 रुपए में खरीदा। बाद में एक एक्सपर्ट ने उसकी असली कीमत का खुलासा किया। असल में उस ट्रंक की कीमत 20 हजार डॉलर यानि 16.5 लाख रुपए निकली।
ट्रंक को देखकर भांप गई थी असलियत
Virginia Chamlee बताती हैं कि जब वो अपनी दादी के साथ ट्रंक खरीदने पहुंची तो खुशी के मारे वो चिल्लाने लगीं। मेरी दादी मुझे शांत रहने के लिए कह रही थीं लेकिन मैं डिजाइनर ट्रंक को देख के खुश थी। मुझे लगा कि अगर ये नकली डिजाइनर ट्रंक भी हुआ तो कोई बात नहीं क्योंकि ये हुबहू असली सा दिखता है। दुकानदार ने बताया कि एक औरत ने अपनी मां की एंटिक में ये पुरानी चीज देखी और इसे यहां छोड़ दिया।
डिजाइनर चीजों के एक्सपर्ट ने बताई हकीकत
डिजाइनर चीजों की एक्सपर्ट Chamlee इसके बाद एक दूसरे लगेज एक्सपर्ट से मिलने गईं। ये एक्सपर्ट Louis Vuitton से लेकर Goyard जैसी चीजों की परख रखता था। उसने Chamlee को बताया कि उनके हाथ Goyard का एक्सक्लूसिव ट्रंक लगा है जिसकी कीमत लगभग हजारों डॉलर है।
Chamlee ने डिस्क्रिप्शन देते हुए बताया कि इसमें कई छोटे कंपार्टमेंट्स है ज्वैलरी रखने के लिए। ये असल में बेहद खूबसूरत है इस खूबसूरत चीज के लिए कोई भी 20 हजार डॉलर तक कीमत चुका देगा। लेकिन मैं इसे कभी नहीं बेचना चाहूंगी। मजे-मजे में कहती हैं कि मैं ट्रंक के भीतर रहने वाली बूढ़ी औरत कहलाना पसंद करूंगी। वो इस खास ट्रंक को अपने कमरे के कोने में कुछ आइटम्स के साथ रखेंगी। वो अपनी दादी की तस्वीर अपने इस ट्रंक के ऊपर रखना चाहती हैं।