PM Modi की अनोखी पहल सफाईकर्मी व चपरासी की बेटियों से बंधाई राखी, बच्चियों के खिल उठे चेहरे

 
PM Modi की अनोखी पहल सफाईकर्मी व चपरासी की बेटियों से बंधाई राखी, बच्चियों के खिल उठे चेहरे
WhatsApp Group Join Now

भारत (India) में आज रक्षाबंधन (Rakshabandhan) का पर्व मनाया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने आज दिल्ली में अपने आवास पर युवा लड़कियों के साथ रक्षा बंधन (Raksha Bandhan) मनाया।

यह एक विशेष रक्षाबंधन था क्योंकि ये लड़कियां पीएमओ (PMO) में काम करने वाले सफाईकर्मियों, चपरासी, माली, ड्राइवर आदि की बेटियां थीं। इस दौरान बच्चियों से पीएम मोदी ने उनका नाम और हालचाल पूछा। प्रधानमंत्री का आशीर्वाद पाकर बच्चियों के चेहरे खिल उठे।

पीएम मोदी ने अपने ट्विटर अकाउंट से बच्चियों के साथ रक्षाबंधन मनाने की फोटो भी शेयर की हैं। साथ ही कैप्शन में लिखा है कि आप सभी को रक्षाबंधन की बहुत-बहुत बधाई। वहीं पीएमओ के द्वारा शेयर किए गए एक वीडियो में लड़कियां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खूबसूरत राखी बांधती नजर आ रही हैं।

PM Modi की अनोखी पहल सफाईकर्मी व चपरासी की बेटियों से बंधाई राखी, बच्चियों के खिल उठे चेहरे

राष्ट्रपति भवन में भी रक्षाबंधन मनाया गया

राष्ट्रपति भवन में भी रक्षाबंधन पर्व मनाया गया। राष्ट्रपति भवन में कई संगठनों के लोगों, स्कूल के बच्चों ने आकर राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू को राखी बांधी। राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा कि भाई-बहन के बीच अटूट बंधन, स्नेह और विश्वास के प्रतीक, रक्षा बंधन के उल्लासपूर्ण अवसर पर मैं आप सभी देशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं देती हूं। मेरी कामना है कि यह त्योहार हमारे समाज में मेल-जोल व सौहार्द को प्रोत्‍साहित करे और महिलाओं के प्रति सम्‍मान में वृद्धि करे। बता दें कि रक्षा बंधन श्रावण मास में पूर्णिमा या पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है। इस वर्ष यह पर्व 11 अगस्त को मनाया जा रहा है।