Toll Tax Rules: Fastag यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी, अब नहीं देना होगा 1 भी रुपये का टोल टैक्स
अगर आप भी फास्टैग यूजर है तो आपके लिए काम की खबर है। ऐसे में वाहन चालकों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। सरकार ने फास्टैग यूजर्स को बड़ी राहत देने का ऐलान कर दिया है।
इस घोषणा के बाद फास्टैग यूजर्स खुशी से झूम उठेंगे। दरअसल अब फास्टैग यूजर्स को किसी भी तरह का टोल नहीं चुकाना पड़ेगा। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला।
टोल टैक्स नियमों में बदलाव
भारत सरकार की तरफ से वाहन चालकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए और समय की बचत के लिए खास फीचर शुरु किया गया है। इस फीचर का नाम फास्टैग है। इसके जरिए टोल रोड से गुजरते समय वाहन चालकों को ज्यादा समय नहीं लगता और न ही कैश रखने की जरूरत होती है। फास्टैग से खुद ब खुद टैक्स डिडक्ट हो जाता है।
लेकिन आमतौर पर फास्टैग वालों को टोल टैक्स चुकाने की चिंता सताती रहती है। क्योंकि हाईवे पर थोड़ी-थोड़ी दूरी पर टोल टैक्स आते हैं। लेकिन अब वाहन चालकों की चिंता को सरकार ने दूर कर दिया है।
सरकार ने कर दिया टेंशन फ्री
गवर्नमेंट ऑफ इंडिया कलेक्ट टोल टैक्स फ्रॉम व्हीकल की ओर से वसूले जाने वाले टैक्स में बड़ी राहत दी है। अब कोई भी वाहन चालक को किसी हाईवे या एक्सप्रेसवे पर फास्टैग यूज करता है तो उसे 20 km से पहले टोल टैक्स देने की जरूरत नहीं है।
इस दौरान अगर टोल रोड आता है और वाहन चालक बिना टोल दिए आसानी सफर कर सकेंगे। अब कोई भी ब्रिज, टनल या फिर कोई हाईवे के यूज के दौरान फास्टैग वालों से कोई टोल टैक्स 20km के अंदर नहीं वसूला जाएगा।
टोल टैक्स का नया नियम क्या है
सरकार ने टोल टैक्स के नियमों में बदलाव कर दिया है। इन नियमों के तहत सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की तरफ से बड़ा फैसला लिया गया है। अब ग्लोबल नेविगेशन सैटेलाइट सिस्टम से लैस कोई भी प्राइवेट व्हीकल को 20 किलोमीटर के दायरे में टोल टैक्स वसूलने का अधिकार नहीं होगा।