हरियाणा में Petrol-Diesel की कीमतों में कटौती, जानें आज का भाव

Chaupal TV, Chandigarh हरियाणा में आज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कमी देखने को मिली है। पेट्रोल की कीमत में 06 पैसे की और डीजल की कीमत में 05 पैसे की कमी हुई है। कीमतों में बदलाव के बाद हरियाणा में पेट्रोल अब 99.05 रुपये प्रति लीटर और डीजल...
 
WhatsApp Group Join Now
हरियाणा में Petrol-Diesel की कीमतों में कटौती, जानें आज का भाव

Chaupal TV, Chandigarh

हरियाणा में आज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कमी देखने को मिली है। पेट्रोल की कीमत में 06 पैसे की और डीजल की कीमत में 05 पैसे की कमी हुई है। कीमतों में बदलाव के बाद हरियाणा में पेट्रोल अब 99.05 रुपये प्रति लीटर और डीजल 90.09 रुपये प्रति लीटर हो गया है।

Petrol and diesel prices have been reduced in Haryana today. The price of petrol has been reduced by 06 paise and that of diesel by 05 paise. After the change in prices, petrol in Haryana has now become Rs 99.05 per liter and diesel Rs 90.09 per liter.

वहीं हरियाणा के चार जिले हिसार, चरखी दादरी और सिरसा में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये से ऊपर हो गई है। हिसार में पेट्रोल की कीमत 100.03 रुपये प्रति लीटर हो गई है। चरखी दादरी में 100.03 रुपये प्रति लीटर है। वहीं सिरसा में पेट्रोल की कीमत 101.01 रुपये प्रति लीटर है।

The price of petrol in Hisar has gone up to Rs 100.03 per liter. 100.03 per liter in Charkhi Dadri. At the same time, in Sirsa too, the price of petrol is Rs 101.01 per liter with an increase of 28 paise.

हरियाणा की राजधानी चंडीगढ़ में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बदलाव नहीं हुआ है। चंडीगढ़ में पेट्रोल के दाम 97.93 रुपये और डीजल 89.50 रुपये प्रति लीटर है। बता दें कि आखिरी बाद चंडीगढ़ में पेट्रोल 18 जुलाई को 29 पैसे की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई थी। वहीं डीजल में 15 जुलाई को आखिरी बार 15 पैसे की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई थी।

हरियाणा में Petrol-Diesel की कीमतों में कटौती, जानें आज का भाव

वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज एक लीटर पेट्रोल की कीमत 101.84 रुपये प्रति लीटर और डीजल का दाम 89.87 रुपये प्रति लीटर है। मुंबई में पेट्रोल 107.83 रुपये प्रति लीटर और डीजल 97.45 रुपये प्रति लीटर, कोलकाता में पेट्रोल 102.08 रुपये प्रति लीटर और डीजल 93.02 रुपये प्रति लीटर और चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 102.49 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.47 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।

बता दें कि, देश में पेट्रोल की कीमतों में रोजाना बदलाव होता हैं और इसलिए इसे नियमित आधार पर संशोधित किया जाता है। पेट्रोल की दरों में हर रोज सुबह 6 बजे बदलाव किया जाता है। विदेशी मुद्रा के अंतर के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल (Crude oil) की कीमतें क्या हैं, इस आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। इन्हीं मानकों के आधार पर रोज पेट्रोल रेट और डीजल रेट तय करने का काम तेल कंपनियां करती हैं।

ऐसे पता करें रोज नई कीमत- आप पेट्रोल-डीजल का रेट SMS के के द्वारा भी पता लगा सकते है। इंडियन ऑयल के ग्राहक दिल्ली की कीमत जानने के लिए मैसेज बॉक्स में टाइप करें- RSP 102072 (RSP <space>Dealer Code of Petrol Pump) और इसे 9224992249 नंबर पर भेज दें।

इसी तरह, मुबंई के लिए RSP 108412, कोलकाता के लिए RSP 119941 और चेन्नई के लिए RSP 133593 टाइप कर इसे 9224992249 नंबर पर भेज दें। इन स्टेप्स को फॉलो करने से आपके मोबाइल पर ताजा रेट आ जाएंगे। इसी तरह, बाकी शहरों के कोड डालकर आप नई कीमतें अपने मोबाइल फोन पर देख सकते है।