Today in Politics: PM मोदी, शाह और नड्डा आज जाएंगे राजस्थान, जानिए कहां-कहां करेंगे चुनावी जनसभा?
Today in Politics: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 20 नवंबर 2023 को चुनावी राज्य राजस्थान जाएंगे। पीएम मोदी यहां पाली, पीलीबंगा में जनसभा को संबोधित करेंगे। वहीं बीकानेर में पीएम मोदी रोड शो करेंगे। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी आज राजस्थान के दौरे पर रहेंगे। जेपी नड्डा उदयपुर और राजसमंद में जनसभाएं करेंगे।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी आज राजस्थान में रैली करने वाले हैं। अमित शाह आज खैरथल में जनसभाएं और रोड शो करेंगे। वहीं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी राजस्थान में होंगी।
स्मृति ईरानी खेजरला, बांदीकुई और सांगानेर में रोड शो और जनसभाएं करेंगी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी आज राजस्थान की राजधानी जयपुर में 4 जनसभाओं को संबोधित करेंगे।
पीएम मोदी का आज का कार्यक्रम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 20 नवंबर, 2023 को राजस्थान में तीन जगहों पर जनसभाएं करेंगे। पहली जनसभा दोपहर 12:00 बजे जाडन, पाली में होगी। पीएम मोदी दूसरी जनसभा दोपहर 3:30 बजे पीलीबंगा में रोड शो के साथ करेंगे। वहीं शाम 5:30 बजे पीएम मोदी बीकानेर में रोड शो करेंगे।
जेपी नड्डा का आज का कार्यक्रम
जेपी नड्डा आज से तीन दिन तक राजस्थान में चुनाव प्रचार करेंगे। जेपी नड्डा 20 नवंबर, 2023 को राजस्थान में दो सार्वजनिक कार्यक्रम में शामिल होंगे। जेपी नड्डा विजय संकल्प सभा दोपहर 01:00 बजे राजसमंद के कांकरोली में करेंगे। वहीं जेपी नड्डा शाम 04:05 बजे विजय संकल्प रोड शो उदयपुर में करेंगे।