Gold Silver Rate Update: सोना चांदी की कीमतों को लेकर आया ये बड़ा अपडेट, फटाफट चैक करें आज क्या है रेट?

 
Gold Silver Rate Update: सोना चांदी की कीमतों को लेकर आया ये बड़ा अपडेट, फटाफट चैक करें आज क्या है रेट?
WhatsApp Group Join Now

Gold Silver Rate Update 23 September 2022: पिछले कई दिनों से सोने और चांदी की कीमत में हलचल के इस कारोबारी हफ्ते के चौथे दिन गुरुवार को सोने के साथ-साथ चांदी के दाम में तेजी दर्ज की।

गुरुवार को ये रहा सोने-चांदी का भाव

इस तेजी के बाद फिलहाल सोना 49894 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 57343 रुपये प्रति किलो के करीब बिक रही है। इतना ही नहीं सोना अपने ऑलटाइम हाई से करीब 6300 और चांदी 22600 रुपये सस्ता मिल रही है।

- गुरुवार को सोना (Gold Price) 288 रुपये प्रति दस ग्राम की दर से महंगा होकर 49894 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ। जबकि पिछले कारोबारी दिन बुधवार को सोना (Gold Rate)238 रुपये प्रति दस ग्राम की दर से महंगा होकर 49606 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था।

- वहीं चांदी (Silver Price) 676 रुपये महंगा होकर 57343 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई। जबकि पिछले कारोबारी दिन बुधवार को चांदी (Silver Rate) को चांदी 313 रुपये प्रति किलो की दर से महंगा होकर 56667 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी।

14 से 24 कैरेट सोना का ताजा भाव

इस तरह गुरुवार को 24 कैरेट वाला सोना 288 महंगा होकर 49894 रुपये, 23 कैरेट वाला सोना 287 रुपया महंगा होकर 49694 रुपये, 22 कैरेट वाला सोना 264 रुपया महंगा होकर 45703 रुपये, 18 कैरेट वाला सोना 216 रुपया महंगा होकर 37421 रुपये और 14 कैरेट वाला सोना 168 रुपये महंगा होकर 29188 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था।

ऐसे जानें सोने का लेटेस्ट रेट्स

22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं। कुछ ही देर में एसएमएस (SMS) के जरिए रेट्स मिल जाएंगे। इसके साथ ही लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं।