दिल्ली में जाम के झंझट को खत्म करेगी ये 5 वर्ल्ड क्लास सड़कें, चंद मिनटों में पहुंच सकेंगे IGI एयरपोर्ट

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र में सड़कों पर जाम से जूझते वाहनों से कोई अंजान नहीं है।
 
दिल्ली में जाम के झंझट को खत्म करेगी ये 5 वर्ल्ड क्लास सड़कें
WhatsApp Group Join Now

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र में सड़कों पर जाम से जूझते वाहनों से कोई अंजान नहीं है। अगर किसी को IGI एयरपोर्ट पर पहुंचना है तो घंटों पहले घर से निकलना पड़ता है और पीक आवर्स में तो हालात और भी बिगड़ जाते हैं। लेकिन अब दिल्ली की सड़कों से ट्रैफिक दबाव कम करने की दिशा में तेजी से काम हो रहा है। कई नए रोड़ और हाइवे बनाए जा रहे हैं, जो आपको दिल्ली के जाम से मुक्ति दिलाकर आपके सफर को आसान बना देंगे।

1. द्वारका एक्सप्रेसवे

दिल्ली से गुरुग्राम तक करीब 30 km लंबा यह एक्सप्रेसवे देश का पहला अर्बन एलिवेटेड एक्सप्रेसवे होगा और इसका निर्माण कार्य अगले साल पूरा होने की उम्मीद है। इस एक्सप्रेसवे से दिल्ली से गुरुग्राम की दूरी मात्र 25 मिनट में तय होगी। इसके अलावा साऊथ दिल्ली और गुरुग्राम से आने वाले लोग बिना किसी रूकावट के आसानी से IGI एयरपोर्ट पर पहुंच सकेंगे। साउथ दिल्ली के द्वारका सेक्टर- 25 के पास देश की सबसे चौड़ी टनल बनाई जा रही है, जो एयरपोर्ट के Terminal-3 को जोड़ेगी। इससे एयरपोर्ट जाने वाले यात्रियों को काफी राहत मिलेगी।

2. IGI एयरपोर्ट से जेवर एयरपोर्ट रोड़

दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से हवाई ट्रैफिक दबाव कम करने के लिए यूपी में जेवर एयरपोर्ट बन रहा है। ऐसे में दोनों एयरपोर्ट के बीच एक नई सड़क का निर्माण किया जा रहा है, जो दिल्ली की कई प्रमुख सड़कों से कनेक्ट होगी। इस सड़क को दिल्ली- मुंबई एक्सप्रेसवे से भी जोड़ा जाएगा ताकि दिल्ली के बाहर से आने वाले लोग इस सड़क का इस्तेमाल कर दोनों एयरपोर्ट पर आसानी से पहुंच सकें। 32 km लंबी इस सड़क पर करीब 3 हजार करोड़ रुपए की लागत राशि खर्च होगी।

3. रंगपुरी बाईपास

IGI एयरपोर्ट के नजदीक रंगपुरी बाईपास बनाने की योजना बनाई जा रही है। ये बाईपास एयरपोर्ट, वसंत कुंज, नेल्सन मंडेला रोड़ और द्वारका एक्सप्रेसवे से जुड़ेगा। करीब तीन हजार करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले इस बाईपास का निर्माण कार्य इसी साल अक्टूबर में शुरू होगा। इस बाईपास निर्माण से दिल्ली के कई हिस्सों से एयरपोर्ट तक पहुंचना आसान हो जाएगा।

4. ग्यारह मूर्ति से दिल्ली एयरपोर्ट तक टनल

वर्तमान में सेंट्रल दिल्ली से एयरपोर्ट पहुंचने तक भीषण जाम से जूझना पड़ता है। ऐसे में सरकार ने ग्यारह मूर्ति से दिल्ली एयरपोर्ट तक एक टनल का निर्माण करने जा रही है। करीब 14 Km लंबी इस टनल से सेंट्रल दिल्ली से एयरपोर्ट की दूरी चंद मिनटों में सिमट जाएगी।

5. धौला कुआं से गुरुग्राम के बीच फ्लाईओवर

दिल्ली स्थित धौला कुआं एरिया में लगने वाले जाम से हर कोई वाकिफ हैं। यहां लोगों को घंटों जाम से जूझना पड़ता है लेकिन आने वाले दिनों में धौला कुआं से गुरुग्राम तक नॉन स्टॉप सफर के लिए एक नया सुपर प्रोजेक्ट तैयार किया जा रहा है। केन्द्रीय सड़क मंत्री नितिन गडकरी ने बताया कि इस प्रोजेक्ट के तहत धौला कुआं से गुरुग्राम तक ऊपर-ऊपर 10 लेन का हाईवे बनाया जाएगा। योजना के तहत मौजूदा फ्लाईओवरों को एलिवेटेड रोड़ के जरिए ऊपर ही ऊपर जोड़ दिया जाएगा।