राजस्थान के उपमुख्यमंत्री की इकलौती बेटी है बेहद खूबसूरत, हीरोइनों को देती है मात, है इतनी पढ़ी-लिखी

 
 राजस्थान के उपमुख्यमंत्री की इकलौती बेटी है बेहद खूबसूरत, हीरोइनों को देती है मात, है इतनी पढ़ी-लिखी
WhatsApp Group Join Now

दीया कुमारी की बेटी राजकुमारी गौरवी कुमारी अपनी मां और भाइयों की लाडली हैं. उन्होंने अपनी पढ़ाई अमेरिका के न्यूयॉर्क से पूरी की है। राजकुमारी गौरवी ने मीडिया एंड कम्युनिकेशन से ग्रेजुएशन किया है। वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. यहां उनके लाखों फॉलोअर्स हैं

who is gauravi daughter of rajasthan bjp cm candidate diya kumari | कौन है राजकुमारी  दीया की बेटी गौरवी, फैशन की दुनिया में है बड़ा नाम | Hindi News, ज़ी  हिंदुस्तान

हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया था, जिसमें वह बाजार इंडिया मैगजीन के कवर पेज पर नजर आ रहे थे। इसमें गौरवी कुमारी रॉयल और मॉडर्न लुक का कॉम्बिनेशन नजर आईं। राजकुमारी गौरवी कुमारी की खूबसूरती के कारण उनकी तुलना उनकी परदादी राजमाता गायत्री देवी से की जाती है।

फोटो | देखें जयपुर की राजकुमारी गौरवी की खूबसूरत तस्वीरें | Navabharat  (नवभारत)

आपको बता दें कि गौरवी कुमारी की दादी का नाम अपने समय की दुनिया की दस सबसे खूबसूरत महिलाओं में शामिल था। उनकी तरह लोग गौरवी को भी खूबसूरत मानते हैं. गौरवी कुमारी इंस्टाग्राम पर बेहद फैशनेबल कपड़ों में नजर आती हैं. लोग उनकी स्टाइलिंग की खूब तारीफ करते हैं.

मिलिए जयपुर की राजकुमारी दीया कुमारी की बेटी गौरवी कुमारी से

कई बार उन्हें पारंपरिक राजस्थानी अवतार में देखा जाता है। लोग उन्हें हर रूप में पसंद करते हैं. मां दीया कुमारी द्वारा बजट पेश करने से पहले गौरवी अपनी दोस्त के साथ रणथंभौर में घूमती नजर आईं. उन्होंने ये स्टोरी अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर की है.

फोटो | देखें जयपुर की राजकुमारी गौरवी की खूबसूरत तस्वीरें | Navabharat  (नवभारत)