यात्रियों की सुविधा हेतु डिब्बो में अस्थाई बढोतरी, 54 जोड़ी रेलसेवाओं में बढ़ाए 125 डिब्बे
रेलवे प्रशासन द्वारा अतिरिक्त यात्री यातायात को ध्यान में रखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु 54 जोड़ी रेलसेवाओं में 125 श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार:-
1. गाडी संख्या 22471/22472, बीकानेर-दिल्ली सराय-बीकानेर रेलसेवा में बीकानेर से दिनांक 01.09.24 से 30.09.24 तक तथा दिल्ली सराय से दिनांक 03.09.24 से 02.10.24 तक 01 सैकण्ड एसी, 01 द्वितीय शयनयान एवं 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
2. गाडी संख्या 20473/20474, दिल्ली सराय-उदयपुर सिटी-दिल्ली सराय रेलसेवा में दिल्ली सराय से दिनांक 01.09.24 से 30.09.24 तक तथा उदयपुर सिटी से दिनांक 02.09.24 से 01.10.24 तक 01 सैकण्ड एसी, 01 द्वितीय शयनयान एवं 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
3. गाडी संख्या 22475/22476, हिसार-कोयम्बटूर-हिसार रेलसेवा में हिसार से दिनांक 04.09.24 से 25.09.24 तक तथा कोयम्बटूर से दिनांक 07.09.24 से 28.09.24 तक 01 सैकण्ड एसी व 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
4. गाडी संख्या 14707/14708, बीकानेर-दादर-बीकानेर रेलसेवा में बीकानेर से दिनांक 01.09.24 से 30.09.24 तक एवं दादर से दिनांक 02.09.24 से 01.10.24 तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
5. गाडी संख्या 12991/12992, उदयपुर-जयपुर-उदयपुर रेलसेवा में दिनांक 01.09.24 से 30.09.24 तक 01 थर्ड एसी इकोनोमी व 03 साधारण श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
6. गाडी संख्या 12495/12496, बीकानेर-कोलकाता-बीकानेर रेलसेवा में बीकानेर से दिनांक 05.09.24 से 26.09.24 तक एवं कोलकाता से दिनांक 06.09.24 से 27.09.24 तक 01 सैकण्ड एसी व 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
7. गाडी संख्या 20471/20472, बीकानेर-पुरी-बीकानेर रेलसेवा में बीकानेर से दिनांक 01.09.24 से 29.09.24 तक एवं पुरी से दिनांक 04.09.24 से 02.10.24 तक 01 सैकण्ड एसी व 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
8. गाडी संख्या 22473/22474, बीकानेर-बान्द्रा टर्मिनस-बीकानेर रेलसेवा में बीकानेर से दिनांक 02.09.24 से 30.09.24 तक तथा बान्द्रा टर्मिनस से दिनांक 03.09.24 से 01.10.24 तक 01 सैकण्ड एसी व 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
9. गाडी संख्या 22977/22978, जयपुर-जोधपुर-जयपुर रेलसेवा में दिनांक 01.09.24 से 30.09.24 तक 01 फर्स्ट मय सैकण्ड एसी व 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
10. गाडी संख्या 19613/19612, अजमेर-अमृतसर-अजमेर रेलसेवा में अजमेर से दिनांक 02.09.24 से 30.09.24 तक तथा अमृतसर से दिनांक 03.09.24 से 01.10.24 तक 02 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
11. गाडी संख्या 19611/19614, अजमेर-अमृतसर-अजमेर रेलसेवा में अजमेर से दिनांक 02.09.24 से 30.09.24 तक तथा अमृतसर से दिनांक 03.09.24 से 01.10.24 तक 02 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
12. गाडी संख्या 19608/19607, मदार-कोलकाता-मदार एक्सप्रेस में मदार से दिनांक 02.09.24 से 30.09.24 तक एवं कोलकाता से दिनांक 05.09.24 से 03.10.24 तक 01 सैकण्ड एसी, 01 थर्ड एसी इकोनोमी व 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की गई है।
13. गाडी संख्या 19601/19602, उदयपुर सिटी-न्यूजलपाईगुडी- उदयपुर सिटी रेलसेवा में उदयपुर सिटी से दिनांक 07.09.24 से 28.09.24 तक एवं न्यूजलपाईगुडी से दिनांक 09.09.24 से 30.09.24 तक 01 थर्ड एसी इकोनोमी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
14. गाडी संख्या 12065/12066, अजमेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला-अजमेर जन शताब्दी रेलसेवा में दिनांक 02.09.24 से 30.09.24 तक 01 वातानुकुलित कुर्सीयान व 03 द्वितीय कुर्सीयान श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
15. गाडी संख्या 19666/19665, उदयपुर सिटी-खजुराहो-उदयपुर सिटी रेलसेवा में उदयपुर सिटी से दिनांक 01.09.24 से 30.09.24 तक एवं खजुराहो से दिनांक 03.09.24 से 02.10.24 तक 01 साधारण श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
16. गाडी संख्या 19701/19702, जयपुर-दिल्ली कैंट-जयपुर रेलसेवा में जयपुर से दिनांक 01.09.24 से 30.09.24 तक तथा दिल्ली कैंट से दिनांक 03.09.24 से 02.10.24 तक 01 थर्ड एसी व 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
17. गाडी संख्या 20409/20410, दिल्ली कैंट -बठिण्डा-दिल्ली कैंट रेलसेवा में दिल्ली कैंट से दिनांक 02.09.24 से 01.10.24 तक तथा बठिण्डा से दिनांक 02.09.24 से 01.10.24 तक 01 थर्ड एसी व 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
18. गाडी संख्या 14806/14805, बाडमेर-यषवन्तपुर-बाडमेर रेलसेवा में बाडमेर से दिनांक 05.09.24 से 26.09.24 तक तथा यषवन्तपुर से दिनांक 09.09.24 से 30.09.24 तक 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
19. गाडी संख्या 14801/14802, जोधपुर-इंदौर-जोधपुर रेलसेवा में जोधपुर से दिनांक 01.09.24 से 30.09.24 तक एवं इंदौर से दिनांक 04.09.24 से 03.10.24 तक 03 द्वितीय शयनयान व 02 साधारण श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
20. गाडी संख्या 12465/12466, इंदौर-भगत की कोठी-इंदौर रेलसेवा में इंदौर से दिनांक 02.09.24 से 01.10.24 तक एवं भगत की कोठी से दिनांक 03.09.24 से 02.10.24 तक 03 द्वितीय शयनयान व 02 साधारण श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
21. गाडी संख्या 20971/20972, उदयपुर सिटी-षालीमार-उदयपुर सिटी रेलसेवा में उदयपुर सिटी से दिनांक 07.09.24 से 28.09.24 तक एवं षालीमार से दिनांक 08.09.24 से 29.09.24 तक 01 थर्ड एसी इकोनोमी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
22. गाडी संख्या 09721/09722, जयपुर-उदयपुर-जयपुर रेलसेवा में जयपुर से दिनांक 01.09.24 से 30.09.24 तक एवं उदयपुर से दिनांक 02.09.24 से 01.10.24 तक 01 साधारण श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
23. गाडी संख्या 19703/19704, उदयपुर-असारवा-उदयपुर रेलसेवा में उदयपुर से दिनांक 01.09.24 से 30.09.24 तक एवं असारवा से दिनांक 02.09.24 से 01.10.24 तक 01 साधारण श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
24. गाडी संख्या 14854/14853, जोधपुर-वाराणसी सिटी -जोधपुर रेलसेवा में जोधपुर से दिनांक 01.09.24 से 30.09.24 तक तथा वाराणसी सिटी से दिनांक 02.09.24 से 01.10.24 तक 01 थर्ड एसी इकोनोमी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
25. गाडी संख्या 14864/14863, जोधपुर-वाराणसी सिटी -जोधपुर रेलसेवा में जोधपुर से दिनांक 01.09.24 से 30.09.24 तक तथा वाराणसी सिटी से दिनांक 02.09.24 से 01.10.24 तक 01 थर्ड एसी इकोनोमी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
26. गाडी संख्या 14866/14865, जोधपुर-वाराणसी सिटी-जोधपुर रेलसेवा में जोधपुर से दिनांक 01.09.24 से 30.09.24 तक तथा वाराणसी सिटी से दिनांक 02.09.24 से 01.10.24 तक 01 थर्ड एसी इकोनोमी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
27. गाडी संख्या 22987/22988, अजमेर-आगराफोर्ट-अजमेर रेलसेवा में दिनांक 01.09.24 से 30.09.24 तक 01 थर्ड एसी व 02 साधारण श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
28. गाडी संख्या 22483/22484, जोधपुर-गांधीधाम-जोधपुर रेलसेवा में जोधपुर से दिनांक 02.09.24 से 30.09.24 तक तथा गांधीधाम से दिनांक 03.09.24 से 01.10.24 तक 01 सैकण्ड एसी व 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
29. गाडी संख्या 14807/14808, जोधपुर-दादर- जोधपुर रेलसेवा में जोधपुर से दिनांक 01.09.24 से 29.09.24 तक एवं दादर से दिनांक 02.09.24 से 30.09.24 तक 01 सैकण्ड एसी, 02 द्वितीय शयनयान व 01 थर्ड एसी इकोनोमी श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
30. गाडी संख्या 20483/20484, भगत की कोठी-दादर-भगत की कोठी रेलसेवा में भगत की कोठी से दिनांक 02.09.24 से 30.09.24 तक एवं दादर से दिनांक 03.09.24 से 01.10.24 तक 01 थर्ड एसी, 02 द्वितीय शयनयान व 01 थर्ड एसी इकोनोमी श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
31. गाडी संख्या 12482/12481, श्रीगंगानगर-दिल्ली-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस रेलसेवा में श्रीगंगानगर से दिनांक 01.09.24 से 30.09.24 तक एवं दिल्ली से दिनांक 02.09.24 से 01.10.24 तक 01 थर्ड एसी व 03 साधारण श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
32. गाडी संख्या 14731/14732, दिल्ली-बठिण्डा-दिल्ली एक्सप्रेस रेलसेवा में दिल्ली से दिनांक 01.09.24 से 30.09.24 तक एवं बठिण्डा से दिनांक 02.09.24 से 01.10.24 तक 01 थर्ड एसी व 03 साधारण श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
33. गाडी संख्या 20485/20486, जोधपुर-साबरमती-जोधपुर रेलसेवा में जोधपुर से दिनांक 01.09.24 से 30.09.24 तक एवं साबरमती से दिनांक 03.09.24 से 02.10.24 तक 02 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
34. गाडी संख्या 20492/20491, साबरमती-जैसलमेर-साबरमती रेलसेवा में साबरमती से दिनांक 01.09.24 से 30.09.24 तक एवं जैसलमेर से दिनांक 02.09.24 से 01.10.24 तक 02 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
35. गाडी संख्या 14717/14718, बीकानेर-हरिद्वार-बीकानेर रेलसेवा में बीकानेर से दिनांक 02.09.24 से 30.09.24 तक हरिद्वार से दिनांक 03.09.24 से 01.10.24 तक 01 थर्ड एसी व 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
36. गाडी संख्या 12988/12987, अजमेर-सियालदाह-अजमेर रेलसेवा में अजमेर से दिनांक 01.09.24 से 30.09.24 तक सियालदाह से दिनांक 02.09.24 से 01.10.24 तक 01 थर्ड एसी इकोनोमी श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
37. गाडी संख्या 14725/14726, भिवानी-मथुरा-भिवानी रेलसेवा में भिवानी से दिनांक 01.09.24 से 30.09.24 तक एवं मथुरा से दिनांक 02.09.24 से 01.10.24 तक 01 साधारण श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
38. गाडी संख्या 04794/04793, मथुरा-सवाईमाधोपुर-मथुरा रेलसेवा में मथुरा से दिनांक 01.09.24 से 30.09.24 तक सवाईमाधोपुर से दिनांक 02.09.24 से 01.10.24 तक 01 साधारण श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
39. गाडी संख्या 14795/14796, भिवानी-कालका-भिवानी रेलसेवा में दिनांक 03.09.24 से 02.10.24 तक 01 द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
40. गाडी संख्या 14705/14706, भिवानी-ढेहर का बालाजी-भिवानी रेलसेवा में दिनांक 04.09.24 से 03.10.24 तक 01 द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
41. गाडी संख्या 09621/09622, अजमेर-बान्द्रा टर्मिनस- अजमेर स्पेशल रेलसेवा में अजमेर से दिनांक 01.09.24 से 29.09.24 तक एवं बान्द्रा टर्मिनस से दिनांक 02.09.24 से 30.09.24 तक 02 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
42. गाडी संख्या 09627/09628, अजमेर-सोलापुर-अजमेर स्पेशल में अजमेर से दिनांक 04.09.24 से 25.09.24 तक एवं सोलापुर से दिनांक 05.09.24 से 26.09.24 तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
43. गाडी संख्या 09653/09654, अजमेर-बान्द्रा टर्मिनस-अजमेर स्पेषल में अजमेर से दिनांक 07.09.24 से 28.09.24 तक एवं बान्द्रा टर्मिनस से दिनांक 08.09.24 से 29.09.24 तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
44. गाडी संख्या 14888/14887, बाडमेर-ऋषिकेश-बाडमेर रेलसेवा में बाडमेर से दिनांक 01.09.24 से 30.09.24 तक एवं ऋषिकेश से दिनांक 02.09.24 से 01.10.24 तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
45. गाडी संख्या 14816/14815, ऋषिकेश-श्रीगंगानगर-ऋषिकेश रेलसेवा में ऋषिकेष से दिनांक 02.09.24 से 01.10.24 तक एवं श्रीगंगानगर से दिनांक 03.09.24 से 02.10.24 तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
46. गाडी संख्या 14735/14736, श्रीगंगानगर-अम्बाला-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस रेलसेवा में दिनांक 01.09.24 से 30.09.24 तक 05 साधारण श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
47. गाडी संख्या 04705/04706, श्रीगंगानगर-जयपुर-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस रेलसेवा में दिनांक 01.09.24 से 30.09.24 तक 05 साधारण श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
48. गाडी संख्या 04754/04753, श्रीगंगानगर-बठिण्डा-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस रेलसेवा में दिनांक 01.09.24 सो 30.09.24 तक 05 साधारण श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
49. गाडी संख्या 04756/04755, श्रीगंगानगर-बठिण्डा-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस रेलसेवा में दिनांक 01.09.24 से 30.09.24 तक 05 साधारण श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
50. गाडी संख्या 04766/04765, बठिण्डा-धुरी-बठिण्डा एक्सप्रेस रेलसेवा में दिनांक 01.09.24 से 30.09.24 तक 05 साधारण श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
51. गाडी संख्या 14715/14716, हिसार-जयपुर-हिसार रेलसेवा में हिसार से दिनांक 01.09.24 से 30.09.24 तक एवं जयपुर से दिनांक 04.09.24 से 03.10.24 तक 02 साधारण श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
52. गाडी संख्या 14734/14733, जयपुर-बठिण्डा-जयपुर रेलसेवा में जयपुर से दिनांक 02.09.24 से 01.10.24 तक एवं बठिण्डा से दिनांक 02.09.24 से 01.10.24 तक 02 साधारण श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
53. गाडी संख्या 04704/04703, जयपुर-बठिण्डा-जयपुर रेलसेवा में जयपुर से दिनांक 03.09.24 से 02.10.24 तक एवं बठिण्डा से दिनांक 04.09.24 से 03.10.24 तक 02 साधारण श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
54. गाडी संख्या 20475/20476, बीकानेर-पुणे-बीकानेर रेलसेवा में बीकानेर से दिनांक 02.09.24 से 30.09.24 तक एवं पुणे से दिनांक 03.09.24 से 01.10.24 तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।