Summer Vacation: दिल्ली के सरकारी स्कूलों में शुरु हुई गर्मियों की छुट्टियां, इतने दिन बंद रहेंगे स्कूल

भीषण गर्मी के बीच दिल्ली के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के लिए राहत की खबर है।
 
दिल्ली के सरकारी स्कूलों में शुरु हुई गर्मियों की छुट्टियां, इतने दिन बंद रहेंगे स्कूल  
WhatsApp Group Join Now

Summer Vacation 2024: भीषण गर्मी के बीच दिल्ली के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के लिए राहत की खबर है। राजधानी के  सभी सरकारी व सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में समर वेकेशन 2024 की घोषणा कर दी गई है। जबकि निजी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को अभी इंतजार करना होगा। 

शिक्षा निदेशालय के एकेडमिक कैलेंडर के मुताबिक सरकारी व सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश 11 मई से 30 जून तक होंगे। निजी स्कूल अलग-अलग तिथियों पर अपने यहां अवकाश घोषित करेंगे। अधिकतर निजी स्कूल 15 मई से 21 मई के बीच ही ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित करते हैं। 

लिहाजा अधिकतर निजी स्कूल अगले सप्ताह से ही अवकाश होंगे। बता दें कि दिल्ली में स्कूल बंद करने का आदेश सिर्फ सरकारी व सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों के लिए आया है। इससे स्पष्ट है कि निजी स्कूलों के बच्चों को समर वेकेशन के लिए फिलहाल इंतजार करना पड़ेगा।