Suicide: हाईस्कूल के रिजल्ट में 95 प्रतिशत आने के बावजूद युवती ने किया सुसाइड, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान

Suicide: यूपी के जाफरगंज में एक युवती ने आत्महत्या कर ली। लेकिन युवती की आत्महत्या की वजह ने सबको परेशान कर दिया। युवती ने 95.3 प्रतिशत अंक प्राप्त किए थे। इसके बावजूद उसने मौत को गले लगा लिया। क्योकि वह दूसरे नंबर पर थी। इसके बाद परिजनों ने पुलिस को बताए बगैर शव का अंतिम संस्कार कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक जाफरगंज थाने के पांडेयपुर गांव में रहने वाले किसान योगेंद्र सिंह की 16 वर्षीय पुत्री साक्षी फिरोजपुर गांव स्थित कृष्णा इंटर कॉलेज हाईस्कूल की छात्रा थी। बोर्ड परीक्षा परिणाम में छात्रा ने प्रथम श्रेणी में 95.3 प्रतिशत अंक पाए थे, जबकि वह स्कूल टॉप आना चाहती थी। स्कूल में एक छात्र 95.8 प्रतिशत अंक पाकर टॉप पर आ गया।
वहीं साक्षी दूसरे नंबर पर थी, जिससे वह डिप्रेशन में आ गई। इस पर मृत युवती के पिता ने बताया कि बेटी का दाखिला फिरोजपुर स्थित कृष्णा इंटर कॉलेज में कराया था। साक्षी ने स्कूल में नौवीं कक्षा में भी टॉप किया था। उसे स्कूल में सम्मानित भी किया गया। इसके बाद साक्षी ने दसवीं के यूपी बोर्ड से परीक्षा दी। 20 अप्रैल को परिणाम घोषित हुए।
उसने 95.3 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। लेकिन इसके बाद वह डिप्रेशन में रहने लगी थी। घरवालों ने बेटी को काफी समझाया कि बोर्ड परीक्षा में उसे काफी अच्छे अंक मिले हैं, लेकिन वह कॉलेज में दूसरे नंबर पर आने से अनबन सी रहने लगी। इसी वजह से डिप्रेशन में आकर बेटी देर रात घर के बगल में बने मवेशी बाड़े के नीम के पेड़ में रस्सी से फंदा लगाकर जान दे दी।