Success Story: बिना किसी कोचिंग के पास की UPSC परीक्षा, पढ़ें IPS अंशिका वर्मा की सफलता की कहानी

हर साल लाखों युवा यूपीएससी की तैयारी करते हैं। लेकिन कुछ ही इस परीक्षा को पास कर सफलता हासिल कर पाते हैं।
 
बिना किसी कोचिंग के पास की UPSC परीक्षा, पढ़ें IPS अंशिका वर्मा की सफलता की कहानी
WhatsApp Group Join Now

Success Story: हर साल लाखों युवा यूपीएससी की तैयारी करते हैं। लेकिन कुछ ही इस परीक्षा को पास कर सफलता हासिल कर पाते हैं। इस एग्जाम को क्रैक करने के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ती है। आज हम आपको ऐसी महिला अफसर के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने सेल्फ स्टडी के दम पर यूपीएससी क्रैक कर सफलता पाई।  ऐसी ही एक अफसर हैं, जिनका नाम अंशिका वर्मा है। अंशिका ने बिना कोचिंग के UPSC परीक्षा क्रैक की है। आइए जानते हैं उनकी पूरी कहानी।

Success Story: सेल्फ स्टडी के दम पर अंशिका वर्मा ने क्रैक की UPSC परीक्षा,  ये रैंक हासिल कर बनीं IPS अफसर - Success Story: IPS Anshika Verma cracked  UPSC exam on the

प्रयागराज की निवासी है अंशिका वर्मा
अंशिका यूपी के प्रयागराज की निवासी है। उनके पिता सरकारी नौकरी में थे और फिलहाल रिटायर हो चुके हैं, जबकि मां होममेकर हैं। हालांकि, उन्होंने शुरुआती एजुकेशन नोएडा से की है। इसके बाद, उन्होंने नोएडा के ही एक कॉलेज से बीटेक की डिग्री हासिल की है। अंशिका ने इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशंस में इंजीनियरिंग की डिग्री ली है।

बिना कोचिंग लिए दूसरे प्रयास में बनी IPS अधिकारी, अंशिका वर्मा की Success  Story - ips success story anshika verma became ips in second attempt  without coaching

IPS Anshika Verma: दूसरी बार में मिली सफलता

अंशिका ने बैचलर डिग्री हासिल करने के बाद यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी थी। इसके लिए उन्होंने कोई कोचिंग नहीं ली, सिर्फ अपनी सेल्फ स्टडी के दम पर वे पढ़ाई करती रहीं। हालांकि, उन्होंने हार नहीं मानीं। वे डटी रहीं। पढ़ती रहीं। अपनी कमियों पर काम करती रहीं।

Inspiring journey of IPS Anshika Verma from engineering to cracking UPSC  without any coaching

अंशिका की मेहनत का नतीजा यह रहा कि दूसरे प्रयास में उन्होंने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा पास कर ली। अंशिका ने 136वां रैंक हासिल की थी। इसके बाद वे IPS अफसर बन गई थीं। अंशिका सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं।