Success Story: बला की खूबसूरत है ये महिला IAS अफसर, चौथे प्रयास में क्रैक किया था UPSC

 
Success Story: बला की खूबसूरत है ये महिला IAS अफसर, चौथे प्रयास में क्रैक किया था UPSC 
WhatsApp Group Join Now

Success Story: भारत में कई आईएएस अधिकारी हैं, जो अपने काम के साथ ही खूबसूरती के कारण अक्सर चर्चा में रहती हैं। ये तेज तर्रार ऑफिसर बॉलीवुड के किसी भी एक्ट्रेस और मॉडल से कमतर नहीं हैं।

इनमें एक नाम आईएसस ऑफिसर तस्कीन खान का भी है। जिन्होनें मॉडलिंग छोड़ IAS बनने का सपना देखा और यूपीएससी की परीक्षा क्रैक कर सफलता भी हासिल की।

Success Story: बला की खूबसूरत है ये महिला IAS अफसर, चौथे प्रयास में क्रैक किया था UPSC उत्तराखंड की रहने वाली है IAS तस्कीम 
उत्तराखंड के देहरादून की रहने वाली तस्कीन खान ब्यूटी विथ ब्रेन की मिसाल है। बचपन से ही वह काफी होनहार थी। तस्कीम बास्केटबॉल चैंपियन और नेशनल लेवल की डिबेटर भी रह चुकी हैं। 

Success Story: बला की खूबसूरत है ये महिला IAS अफसर, चौथे प्रयास में क्रैक किया था UPSC नीट क्वालीफाई करने के बाद की मॉडलिंग 
12 वीं की पढ़ाई के बाद तस्कीन खान ने मेडिकल की पढ़ाई के लिए नीट का एग्जाम देकर क्वालीफाई भी कर लिया था। लेकिन इसके बाद उन्होंने एमबीबीएस नहीं किया, बल्कि मॉडलिंग में करियर बनाने का मन बनाया।

Success Story: बला की खूबसूरत है ये महिला IAS अफसर, चौथे प्रयास में क्रैक किया था UPSC मिस उत्तराखंड रह चुकी है IAS तस्कीम 
साल 2016-17 में उन्होनें मिस उत्तराखंड और मिस देहरादून खिताब अपने नाम किया।  मिस उत्तराखंड बनने के बाद वह मिस इंडिया बनने सपना देखने लगी। तस्कीन के पिता ग्रुप डी के सरकारी कर्मचारी थे। कोरोना काल के बीच पिता का रिटायर हो गए और अक्सर बीमार रहने लगे।

Success Story: बला की खूबसूरत है ये महिला IAS अफसर, चौथे प्रयास में क्रैक किया था UPSC ऐसे शुरू हुआ UPSC का सफर 
जिसके बाद परिवार की आर्थिक स्थिति को देखते हुए तस्कीम ने मॉडलिग छोड़ दी। इसके बाद उनके UPSC का सफर हुआ। इसी दौरान तस्कीम ने मन बना लिया था कि वह IAS अफसर बनेंगी।  लेकिन ये राह उनके लिए बिल्कुल भी आसान नहीं थी। अपने इस सपने को पूरा करने के लिए वह देहरादून से राजधानी दिल्ली आ गई। 

Success Story: बला की खूबसूरत है ये महिला IAS अफसर, चौथे प्रयास में क्रैक किया था UPSC चौथे प्रयास में बनी IAS अफसर 
यहां उन्हें जामिया विश्वविद्यालय में UPSC की फ्री कोचिंग करने का मौका मिला। तस्कीन ने दिन-रात कड़ी मेहनत की और तीन बार परीक्षा दी। लेकिन इन प्रयासों में वह प्रीलिम्स भी पास न कर सकीं। तस्कीन ने हार नहीं मानी और डटी रहीं। 2022 में अपने चौथे प्रयास में तस्कीन ने न सिर्फ UPSC की परीक्षा पास की बल्कि 736 रैंक के साथ IAS ऑफिसर बन गईं।