Success Story: फ्री में ट्रेनिंग लेकर इस लड़की ने शुरु किया खुद का बिजनेस, अब हर महीने कमा रही लाखों रुपये
Success Story: आज के समय में लोग नौकरी की बजाय खुद का बिजनेस शुरु करने की सोचते हैं। आज हम आपको ऐसी महिला के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने एक कंपनी से मुफ्त में ही केक बनाना सीखा और फिर खुद की शॉप शुरु कर दी। अब वह मंथली लाखों रुपये कमा रही है।
मुफ्त में ली केक बनाने की ट्रेनिंग
मंजिला मुंबई में केक शॉप चलाती हैं। इन्हें इस शॉप को शुरू करने से पहले केक बनाने का कोई अनुभव नहीं था। मंजिला बताती हैं कि एक केक कॉनसल्टेंसी कंपनी है, जिसका नाम केक काउंस्टॉलेंट है। यह कंपनी मुफ्त में केक बनाना सिखाती है। फिर शॉप को सेटअप करने में जो खर्च लगता है, कंपनी सिर्फ वही लेती है। मंजिला को आज 30 तरह के केक बनाने आते हैं। उनकी दुकान पर 30 तरह के अलग-अलग फ्लेवर के केक बिक रहे हैं।
महीने की कमाई सुन नहीं होगा भरोसा
मंजिला आगे बताती हैं कि उनकी इस शॉप में रोज 30-35 ग्राहक आते हैं। दिन का लगभग 12 हजार कमाई हो जाता है। शुरू से ही फ्रेंचाइजी लेने में कोई दिलचस्पी नहीं थी। बिना फ्रेंचाइजी लिए ही यह महीने का तीन लाख तक के केक बीच देती हैं, जिसमें से इन्हें एक लाख जितना का मुनाफा हो जाता है। इस शॉप में केक का भाव 300 से शुरू होता है, जिस वजह से दूर-दूर से लोग भी यहीं खरीदारी करने के लिए आते हैं।