Success Story: मॉडलिंग छोड़कर शुरु की UPSC की तैयारी, चौथी बार में बनीं IAS अफसर, पढ़ें सफलता की कहानी

यूपीएससी को देश की सबसे कठिन परीक्षा में से एक माना जाता है। यूपीएससी एग्जाम पास करने के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ती है।
 
मॉडलिंग छोड़कर शुरु की UPSC की तैयारी, चौथी बार में बनीं IAS अफसर, पढ़ें सफलता की कहानी
WhatsApp Group Join Now

UPSC Exam: यूपीएससी को देश की सबसे कठिन परीक्षा में से एक माना जाता है। यूपीएससी एग्जाम पास करने के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ती है। आज हम आपको ऐसी लड़की की सफलता की कहानी बताएंगे जो पूर्व मिस देहरादून और मिस उत्तराखंड रह चुकी हैं। एक्टिगं और मॉडलिंग छोड़ यूपीएससी की तैयारी शुरु कर दी है।  

Success Story: मॉडलिंग छोड़ तस्कीन ने शुरू की तैयारी, फ्री कोचिंग की मदद से  क्रैक की UPSC परीक्षा | Success Story of Taskeen Khan Model From  Uttarakhand Leave Modeling Cracked UPSC Exam |

मिस इंडिया का सपना छोड़ पास की यूपीएससी परीक्षा
तस्कीन खान एक मॉडल थी लेकिन उन्होंने सिविल सर्विस में जाना तय किया इसलिए उन्होंने मिस इंडिया बनने का सपना छोड़ दिया. सोशल मीडिया पर तस्कीन काफी पॉपुलर है. अपनी खूबसूरती के साथ-साथ तस्कीन अपनी मिमिक्री स्किल्स के लिए भी काफी मशहूर हैं. सिविल परीक्षा की तैयारी करने के बाद उन्होने 3 बार असफलताओं का सामना किया, लेकिन उन्होंने लास्ट तक हार नहीं मानी और अपनी चौथी पारी में जीत गईं.

Former Miss Uttarakhand Taskeen Khan Crack Upsc Exam 2022 Know Success  Story - Amar Ujala Hindi News Live - Taskeen Khan:ब्यूटी क्वीन ने पास की  यूपीएससी परीक्षा, जानिए तस्कीन खान की सफलता

पढ़ने में थी एक ऐवरेज स्टूडेंट्स
तस्कीन खान चौथी बार में 736 के साथ यूपीएससी की परीक्षा पास की थी. रिपोर्ट के मुताबिक, तस्कीन खान स्कूल के बाद मॉडलिंग करियर बनाना चाहती थीं, लेकिन पैसों की कमी के कारण उन्हें अपना सपना छोड़ना पड़ा. वह पढ़ने में बिल्कुल भी होशियार नहीं थी, लेकिन जानती थी कि अगर सही प्रकार से तैयारी की जाए तो इस परीक्षा को क्लियर किया जा सकता है.

Meet IAS Officer Taxeen Khan: Fashion Model Who Chose To Serve Nation Over  Glamor – Global Prabhat

उन्होंने अपनी कमियों पर काम किया और अपनी मेहनत से परीक्षा पास की. अपने इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि वह शैक्षणिक रूप से सर्वश्रेष्ठ छात्रा नहीं थीं, लेकिन खेल में हमेशा आगे रही हैं.