Success Story: इस 'दबंग' महिला IAS अफसर से खौफ खाते है खनन माफिया, महज 22 साल की उम्र में क्रैक किया UPSC

हर कोई अपने सपनों को पूरा करना चाहता है। लेकिन सपने पूरे उन्हीं के होते है, जो इसके लिए दिन रात मेहनत करता है।
 
इस 'दबंग' महिला IAS अफसर से खौफ खाते है खनन माफिया, महज 22 साल की उम्र में क्रैक किया UPSC
WhatsApp Group Join Now

UPSC Success Story: हर कोई अपने सपनों को पूरा करना चाहता है। लेकिन सपने पूरे उन्हीं के होते है, जो इसके लिए दिन रात मेहनत करता है। इसके अलावा परिवार का साथ होना भी जरूरी है। 

जब माता- पिता अपने बच्चों को आगे बढ़ने के लिए उनके हर कदम पर साथ देते है तो ये सफर और भी आसान हो जाता है। कुछ ऐसी ही कहानी है आईएएस स्वाति मीणा की। स्वाति के हर कदम पर उनके पिता ने उनका साथ दिया, इसी वजह से वह अपना मुकाम हासिल कर पाई।

दबंग महिला आईएएस अफसर, जिनसे माफिया खाते हैं खौफ, केवल 22 की उम्र में  निकाला था यूपीएससी - Success story ias officer swati meena who cleared upsc  in 2017 at 22 years


 
कौन है आईएएस स्वाति मीणा ?

राजस्थान के अजमेर जिले की रहने वाली आईएएस ऑफिसर स्वाति मीणा की स्कूली शिक्षा अजमेर में ही हुई। स्वाति की मां चाहती थी की बेटी बड़ी होकर डॉक्टर बने। लेकिन जब स्वाति 8 वीं कक्षा में पढ़ती थी तो उनकी जिंदगी में एक ऐसा मोड़ आया, जिससे उन्होनें ठान लिया था कि वह ऑफिसर ही बनेंगी।

बेटी ने पूरा किया पिता का ख्वाब 

दरअसल स्वाति की मौसी ऑफिसर थी। जब स्वाति के पिता उनसे मिले तो वह काफी खुश थे। पिता की खुशी देख स्वाति ने भी बड़े होकर आईएएस ऑफिसर बनने की ठान ली। ऐसे में उनके पिता ने भी उनका काफी साथ दिया।


   

जब स्वाती ने अपनी पढ़ाई पूरी की तो फिर UPSC की तैयारी शुरू कर दी। स्वाती के पिता ने उनकी यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी में काफी मदद की। उन्होंने इंटरव्यू राउंड के लिए स्वाति को तैयार करने के लिए उनके कई इंटरव्यू लिए। 

Success Story: Meet Ias Swati Meena Naik Who Cracked Upsc In Her First  Attempt - Amar Ujala Hindi News Live - Success Story:जानिए कौन हैं आईएएस  स्वाति मीना नाइक, पहले ही प्रयास

पहले प्रयास में क्रैक किया UPSC 

इसी का परिणाम था कि स्वाति ने अपने पहले प्रयास में साल 2007 में आयोजित यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में ऑल इंडिया 260वीं रैंक हासिल की और महज 22 साल की उम्र में ही वह आईएएस ऑफिसर बन गईं। 

आईएएस अफसर स्वाति मीणा|Success Story Of IAS Swati Meena|IAS Swati Meena Ne  kaise Upsc Clear Liya | success story of ias swati meena | HerZindagi

 IAS अफसर से माफिया खाते है खौफ

आज आईएएस ऑफिसर स्वाति मीणा एक निडर और दबंग ऑफिसर के रूप में जानी जाती हैं। दरअसल जब स्वाति मध्य प्रदेश के मंडला में तैनात थीं, तब वहां खनन माफियाओं का बोलबाला था, जब वे कलेक्टर बनकर वहां पहुंचीं तो उन्हें खनन माफिया के खिलाफ अलग-अलग विभागों से इतनी शिकायतें मिलीं। इन्हीं सब शिकायतों के आधार पर उन्होंने कार्रवाई की, मीना ने वहां आते ही इन खनन माफियाओं के खिलाफ अभियान छेड़ दिया था।