Solar Eclipse 2024: इस दिन लगेगा साल का दूसरा सूर्य ग्रहण, जानें क्या भारत में दिखगा?

साल 2024 में 8 अप्रैल के बाद अक्टूबर महीने में दूसरा सूर्य ग्रहण लगने वाला है। यह सदी का पहला सबसे लंबा पूर्ण सूर्य ग्रहण लगने वाला है।

 
 इस दिन लगेगा साल का दूसरा सूर्य ग्रहण
WhatsApp Group Join Now

साल 2024 में 8 अप्रैल के बाद अक्टूबर महीने में दूसरा सूर्य ग्रहण लगने वाला है। यह सदी का पहला सबसे लंबा पूर्ण सूर्य ग्रहण लगने वाला है। यह एक खगोलीय घटना वैज्ञानिक रुप से बहुत महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

दरअसल सूर्य ग्रहण के दौरान चंद्रमा सूर्य को आंशिक रूप से ढक लेती है. ऐसी परिस्थिति में पृथ्वी पर सूर्य की रोशनी कम या फिर नहीं के बराबर नजर आने लगती है. कई बार इस दौरान आसमान में बड़े ही दुर्लभ नजारे देखने को मिलते हैं.

साल के दूसरे सूर्य ग्रहण के दौरान रिंग ऑफ फायर का नजर दिखाई देने वाला है. यह तब होता है जब चंद्रमा सूर्य को पूरी तरह से ढक नहीं पाता है. इस दौरान में आसमान में आग की अंगूठी नजर आने लगती है.  

जानें सूर्य ग्रहण का सही समय

2 अक्टूबर को साल का दूसरा सूर्य ग्रहण लगेगा, जो छह घंटे तक नजर आएगा. भारतीय समय के अनुसार रात में 9 बजकर 13 मिनट से यह शुरू होगा जो अगले दिन 3 बजकर 17 मिनट पर खत्म होगा.

यही वजह है कि भारतीय लोग इस अद्भुत नजारे से वंचित नहीं हो पाएंगे. वहीं इस दुर्लभ नजारे को दक्षिण अमेरिका के उत्तरी हिस्से से लेकर आर्कटिक, अर्जेंटीना,ब्राजील, पेरू, फिजी, चिली और प्रशांत महासागर के लोग देख सकेंगे.
 

कैसे बनती है सूर्य ग्रहण का स्थिति

बता दें कि सूर्य ग्रहण को देखने के लिए पूरी दुनिया में तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. वहीं बता दें कि सूर्य ग्रहण की स्थिति कैसे बनती है. सौर मंडल में सभी ग्रह सूर्य के चक्कर लगाते हैं. ठीक वैसे ही पृथ्वी भी सूर्य के चक्कर लगाती है.

वहीं पृथ्वी का चक्कर चंद्रमा लगाती है. यही चक्कर लगाते समय जब चंद्रमा, पृथ्वी और सूर्य के बीच आ जाती है तो सूर्य ग्रहण की स्थिति बन जाती है. यही वजह है कि इस दौरान पृथ्वी पर कई हिस्सों में सूर्य का प्रकाश नहीं मिल पाता. अंतरिक्ष से देखा जाए तो इस नजारे के दौरान पृथ्वी पर परछाई सा नजर आने लगता है.