Smart Meters And Old Meters: क्या आपको स्मार्ट मीटर और पुराने बिजली के मीटर में अंतर पता है? अगर नहीं तो यहां जानें

 
sai
WhatsApp Group Join Now

Smart Meters And Old Meters: आज लगभग देश के सभी घरों में बिजली पहुंच गई है और बिजली के बिल की कैलकुलेशन मीटर में आई रीडिंग के हिसाब से की जाती है। तकनीक काफी बदल चुकी है और घरों में पुराने मीटर को हटाकर नए स्मार्ट मीटर लगाए जा चुके हैं। क्या आपको स्मार्ट मीटर और पुराने बिजली के मीटर में अंतर पता है? आइये जानते है इनके बारे में….

स्मार्ट मीटर की क्या है खासियत 

  • स्मार्ट मीटर लगा देने के बाद आपको बिजली फोन से इसमें रिचार्ज करना होगा।
  • स्मार्ट मीटर में बिना रिचार्ज किए आप बिजली का इस्तेमाल नहीं कर सकते है।
  • आप जिस रिचार्ज प्लान को एक्टिव करते है उसी के हिसाब से आप बिजली का उपभोग कर पाएंगे।
  • स्मार्ट मीटर से उपभोक्ताओं को पहले ही पता चल जाता है कि उन्हें कितनी बिजली का इस्तेमाल करना होता है।
  • स्मार्ट मीटर का सबसे बड़ा फायदा यह है कि अगर आप किसी काम से बाहर जा रहे हैं तो आपको बिजली बिल का एक भी रुपया नहीं देना होता है।
  • इसके अलावा स्मार्ट मीटर लगाने के और भी कई फायदे हैं, जैसे कि कोई भी व्यक्ति आसानी से बिजली चोरी नहीं कर सकता है। इसलिए सभी लोग इमानदारी से बिल भरेंगे।

पुराने मीटर में क्या था?

  • पुराने समय के बिजली मीटर में काफी परेशानी होती थी और लोग इसमें छेड़छाड़ करके इसे बंद भी कर सकते थे।
  • पहले 100 यूनिट बिजली जलाने पर भी 10 यूनिट बिजली का इस्तेमाल ही दिखाई देता था।
  • इसलिए बिजली कंपनियों को नुकसान होने लगा और उन्होंने पुराने मीटर हटवा कर नए मीटर लगाना शुरू कर दिए।
  • कई लोग पुराने मीटर में सर्किट लगा देते है जिससे बिजली कंपनी को हर महीने 3 से 6 लाख की चोरी होने से काफी नुकसान होता था।
  • इस चोरी का असर ईमानदारी से बिल भरने वाले लोगों पर पड़ने लगा था।