September Rule Change: एक सितंबर से होने जा रहे आधार कार्ड से लेकर LPG तक ये बड़े बदलाव, आपकी जेब पर पड़ेगा सीधा असर
September Rule Change: सितंबर महीना जल्द ही शुरू होने वाला है। इस महीने में आपको कई बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। जिनका असर सीधे आपकी जेब पर पड़ेगा। आइए जानते हैं कि सितंबर आपके लिए क्या बदलाव लेकर आ रहा है और इससे आपकी जेब पर क्या असर पड़ेगा।
LPG सिलेंडर के दामों में हो सकता है बदलाव
आप सभी जानते हैं कि हर महीने की पहली तारीख को LPG के दामों में कुछ बदलाव किया जाता है। इसका असर कमर्शियल गैस सिलेंडर से लेकर रसोई गैस सिलेंडर तक देखने को मिलता है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि सितंबर में LPG सिलेंडर के दाम बढ़ेंगे या फिर कम होंगे। अगस्त में महीने कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर के दामों में करीब 8.50 रुपए का इजाफा हुआ था। वहीं जुलाई में कमर्शियल गैस सिलेंडर 30 रुपये की भारी कटौती की गई थी।
सीएनजी और पीएनजी के दामों में हो सकता है बदलाव
जब भी सीएनजी और पीएनजी के दाम बढ़ते है, तो इसका सीधा असर आम आदमी की जेब पर पड़ता है। एक सितंबर को इनकी कीमतों में बदलाव देखने को मिल सकता है। चौथा बदलाव: क्रेडिट कार्ड से जुड़ा नियम
आधार कार्ड में हो रहा ये बदलाव
बता दें कि सरकार ने फ्री में आधार कार्ड अपडेट करने की आखिरी तारीख 14 सितंबर तय की है। इसके बाद आप अगर आप आधार से जुड़ी कई जानकारियों में फ्री में अपडेट नहीं करा पाएंगे। 14 सितंबर के बाद आधार कार्ड में अपडेट करने पर आपको शुल्क देना पड़ेगा।
IDFC First Bank कर सकता है ये बदलाव
खबरों की मानें तो अगले महीने IDFC First Bank क्रेडिट कार्ड पर देय न्यूनतम राशि को कम कर सकता है। वहीं पेमेंट की तारीख भी 18 से घटाकर 15 दिन दी जाएगी।