September Bank Holidays: सितंबर महीने में इतने दिन रहेंगी बैंकों की छुट्टियां, देखें लिस्ट

सितंबर का महीना शुरु हो चुका है। अगर आपको इस महीने बैंक से जुड़ा कोई काम निपटाना है तो आपके लिए काम की खबर है। 
 
सितंबर महीने में इतने दिन रहेंगी बैंकों की छुट्टियां, देखें लिस्ट
WhatsApp Group Join Now

September Bank Holidays: सितंबर का महीना शुरु हो चुका है। अगर आपको इस महीने बैंक से जुड़ा कोई काम निपटाना है तो आपके लिए काम की खबर है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने सितंबर महीने की बैंक की छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी है। ऐसे में बैंक जाने से पहले एक बार छुट्टियों की लिस्ट जरुर चेक कर लीजिए।

ग्राहकों के लिए जरूरी खबर

सितंबर महीने में कुल 14 से 15 दिन बैंक बंद रहने वाले है। इन छुट्टियों में सभी रविवार और दूसरे और चौथे शनिवार की छुट्टियां भी शामिल है। आरबीआई की तरफ से भी छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी गई है, जिसमें जानकारी देते हुए बताया गया कि बुधवार को असम दिवस मनाया जाएगा। इस वजह से बैंकों की छुट्टियां रहने वाली है। इसके अलावा भी इस महीने में कई दिन बैंक बंद रहने वाले हैं।

इतने दिन बंद रहेंगे बैंक

4 सितंबर (बुधवार) – त्रिभुवन तिथि (श्रीमंत शंकरदेव का तिथि), असम में बैंक बंद
7 सितंबर (शनिवार) – गणेश चतुर्थी, गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, ओडिशा, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और गोवा में बैंक बंद
8 सितंबर (रविवार) – सभी राज्यों में बैंक बंद
14 सितंबर (शनिवार) – कर्मा पूजा/ पहला ओणम, केरल और झारखंड में बैंक बंद रहेंगे। यह दूसरा शनिवार होने के कारण सभी राज्यों में भी बैंक बंद


15 सितंबर (रविवार) – सभी राज्यों में बैंक बंद
16 सितंबर (सोमवार) – मिलाद- उन- नबी, कई राज्यों में बैंक बंद
17 सितंबर (मंगलवार) – इंद्रजात्रा/ मिलाद- उन- नबी, सिक्किम और छत्तीसगढ़ में बैंक बंद
18 सितंबर (बुधवार) – पंग- ल्हाबसोल, सिक्किम में बैंक बंद
20 सितंबर (शुक्रवार) – ईद- ए- मिलाद- उल- नबी के अगले दिन, जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद


21 सितंबर (शनिवार) – श्री नारायण गुरु समाधि दिवस, केरल में बैंक बंद
22 सितंबर (रविवार) – सभी राज्यों में बैंक बंद
23 सितंबर (सोमवार) – महाराजा हरि सिंह जी का जन्मदिन, जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद
28 सितंबर (चौथा शनिवार) – सभी राज्यों में बैंक बंद
29 सितंबर (रविवार) – सभी राज्यों में बैंक बंद


भले ही सितंबर महीने में 14 से 15 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं, परंतु इस दौरान ऑनलाइन सुविधा चालू रहेगी अर्थात आप आसानी से पेमेंट कर पाएंगे और एटीएम के जरिए भी निकासी कर पाएंगे। इस दौरान आप ब्रांच से जुड़ा हुआ कोई भी काम नहीं कर पाएंगे। उसके लिए आपको उसी दिन बैंक में जाना होगा, जिस दिन बैंक की छुट्टी ना हो।