Saurabh Chandrakar : जूस कॉर्नर चलाने वाला आखिर कैसे बना करोड़पति, दुर्ग से दुबई पहुंच की शादी; जानिए कौन है ये सख्श जिसके लिए पुलिस ने किया लुक आउट सर्कुलर जारी ​​​​​​​

 
Saurabh Chandrakar :  जूस कॉर्नर चलाने वाला आखिर कैसे बना करोड़पति, दुर्ग से दुबई पहुंच की शादी; जानिए कौन है ये सख्श जिसके लिए पुलिस ने किया लुक आउट सर्कुलर जारी  ​​​​​​​
WhatsApp Group Join Now

Saurabh Chandrakar :  सौरभ चंद्राकर का नाम अब अंडरवर्ल्ड से जुड़ रहा है। उनकी शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जूस कार्नर चलाने वाला सौरभ चंद्राकर अचानक कैसे करोड़ों का मालिक बन गया है। आइये जाने क्या है इस सख्श की पूरी कहानी 

बता दें कि सौरभ चंद्राकर एक जूस कार्नर चलाता था वह अब करोड़ों का मालिक बन गया। सौरभ पहले जूस कॉर्नर चलाता था फिर वह इसके बाद वह ऑफलाइन सट्टा के कारोबार में शामिल हो गया। इसके बाद जब कोरोना आया तो उसने ऑफलाइन सट्टा का कारोबार बंद कर हैदराबाद से ऑनलाइन सट्टा की ट्रेनिंग ली।  

बस यहां से शुरू हुई इनकी कहानी इसके बाद से धीरे-धीरे सौरभ चंद्राकर ऑनलाइन सट्टा का कारोबार दुर्ग से पूरे देश में फैलाया और करोड़ों रुपए कमा कर दुबई में जा बैठा। बता दें कि अब सौरभ पूरे देश में ऑनलाइन सट्टे का करोड़ों का कारोबार करता है। 

इन सबके चलते दुर्ग पुलिस ने सौरभ चंद्राकर के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज किया है और लुक आफ सर्कुलर ऑर्डर भी जारी कर दिया है। अभी तक पुलिस ने इस मामलों में 32 एफआईआर दर्ज किया है। 

इस मामले में कई लोगों को गिरफ्तार भी किया जा चुका है। अब इसको लेकर पुलिस का कहना है कि पुलिस ने लुक आउट सर्कुलर जारी कर दिया है। वह अगर गलती से भी भारत आने का वह प्रयास करता है या फिर यहां पर है और भारत से बाहर जाने का प्रयास करते हैं तो एयरपोर्ट पर रोक लिया जाएगा।