Boliwood News: 35 साल की कुंवारी हैं संजय दत्त की बेटी त्रिशला, बनना चाहती हैं मां, जानें क्या है पूरी बात

 
35 साल की कुंवारी हैं संजय दत्त की बेटी त्रिशला, बनना चाहती हैं मां, जानें क्या है पूरी बात
WhatsApp Group Join Now

Boliwood News: संजय दत्त की बेटी त्रिशाला दत्त बेहद खूबसूरत हैं और अब उनकी उम्र 35 साल हो गई है लेकिन त्रिशाला दत्त ने अभी तक शादी नहीं की है वह बिल्कुल कुंवारी हैं। अब हाल ही में संजय दत्त की बेटी ने सोशल मीडिया पर आस्क मी एनीथिंग का नियम शुरू किया था, जिसमें कुछ यूजर्स ने त्रिशाला से कुछ सवाल-जवाब किए और उन्होंने उन सवालों का पूरा जवाब दिया।

rueuyr

tutru

इस दौरान एक यूजर ने त्रिशाला से उनकी प्रेग्नेंसी के बारे में भी पूछा. उन्होंने पूछा, क्या आप कभी बच्चा पैदा करना चाहेंगे? इस संबंध में आपकी क्या योजना है? क्या आपके मन में कोई नाम है? इस सवाल का जवाब भी एक्ट्रेस ने बड़े ही बेबाकी से दिया. उन्होंने पांडा की एक प्यारी सी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि मेरे पास बच्चों के लिए एक प्लान है, मुझे एक बच्चा चाहिए.

trurtu

urtu

एक्ट्रेस ने अपनी बात आगे रखते हुए ये भी कहा कि अगर भगवान ने मुझे ये सब दिया है तो मैं एक दिन जरूर मां बनना चाहूंगी और हां, मैंने उनके लिए एक नाम भी सोच लिया है. त्रिशाला ने अपने फैंस से कहा है कि वह जिंदगी में कभी न कभी मां जरूर बनना चाहेंगी। देखते हैं वह कब खुशखबरी देती हैं।