Rule Change: LPG सिलेंडर से लेकर UPI तक 1 जनवरी से बदल जाएंगे ये बड़े नियम, आपकी जेब पर होगा सीधा असर

 
1 जनवरी से होंगे ये 5 बड़े बदलाव
WhatsApp Group Join Now


नया साल शुरु होने में कुछ ही दिन बचे है। नए साल के साथ 1 जनवरी 2025 के देशभर में कई नियमों में बदलाव होने वाला है। इनका असर हर आम आदमी की जेब पर होने वाला है । इन बदलावों में LPG सिलेंडर की कीमतों से लेकर UPI पेमेंट तक के रूल शामिल हैं। 

LPG से UPI तक बदलाव
साल के पहले दिन से 5 बड़े बदलाव होने जा रहे हैं। इनमें पहला बदलाव LPG गैस सिलेंडर की कीमतों में होने वाला है। ने साल पर एलपीजी गैस सिलेडंर की कीमतों में बदलाव देखने को मिलेगा। क्योंकि महीने की पहली तारीख को ऑल मार्केटिंग कंपनियां ये बदलाव करती है।  

पहली जनवरी से ही UPI 123Pay पेमेंट के नियम भी लागू होने जा रहे हैं। तो EPFO के पेंशनर्स के लिए लाया गया नया नियम भी इसी दिन से लागू होगा। इसके अलावा किसानों को बिना गारंटी के लोन तक इस लिस्ट में शामिल हैं।

पहला बदलाव- LPG के दाम
हर महीने की तरह जनवरी की पहली तारीख को ऑयल मार्केटिंग कंपनियां रसोई और कॉमर्शियल LPG गैस की कीमतों में संशोधन करेगी।

बीते कुछ समय से जहां कंपनियों ने 19 kg वाले कॉमर्शियल LPG Cylinder की कीमतों में बदलाव कर दिए हैं। वहीं 14 किलोग्राम वाले रसोई सिलेंडर के दाम स्थिर है। इस बार गैस की कीमतों में बदलाव की संभावना है। 
दूसरा बदलाव- EPFO का नया रूल
नए साल के पहले दिन 1 जनवरी 2025 से ही ईपीएफओ द्वारा पेंशनर्स के लिए नया नियम लागू किया जा सकता है। नए साल में ईपीएफओ पेंशनर्स के लिए बड़ा बदलाव करने जा रहा है। इस बदलाव के तहत राशि देश के किसी भी बैंक से निकाल सकेंगे और इसके लिए उन्हें किसी अतिरिक्त वेरिफिकेशन की जरूरत नहीं होगी।

तीसरा बदलाव- UPI 123Pay के नियम
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने फीचर फोन से Online Payment की सुविधा के लिए UPI 123 पे की शुरुआत की थी। अब इसकी ट्रांजैक्शन लिमिट बढ़ाने का निर्णय किया है जो 1 जनवरी 2025 से लागू होगा। इसके बाद यूजर्स अब 10 हजार रुपये तक रकम का Online पेमेंट कर सकेंगे। इससे पहले ये लिमिट 5,000 रुपये तक ही थी।

चौथा बदलाव- शेयर मार्केट से जुड़ा नियम
वहीं सेंसेक्ट, सेंसेक्स-50 और बैंकेक्स से मंथली एक्सपायरी में बदलाव होने वाला है। अब ये हर हफ्ते शुक्रवार को नहीं बल्कि मंगलवार को होगी।  

वहीं तिमाही और छमाही कॉन्ट्रैक्ट्स की एक्सपायरी आखिरी मंगलवार को होगी। वहीं दूसरी ओर NSE इंडेक्स ने Nifty 50 मंथली कॉन्ट्रैक्ट्स के लिए गुरुवार का दिन तय किया है।

पांचवा बदलाव- किसानों को लोन
1 जनवरी 2025 को किसानों से जुड़ा बड़ा बदलाव होने जा रहा है। साल के पहले दिन RBI द्वारा किसानों को बिना गारंटी 2 लाख रुपये तक का लोन मिलेगा। बीते दिनों RBI ने किसानों के लिए बिना गारंटी लोन लिमिट में बढ़ोत्तरी करने का ऐलान किया था। जिसके चलते अब उन्हें 1.6 लाख रुपये नहीं, बल्कि दो लाख रुपये तक का लोन मिल पाएगा।